अयोध्या; राममंदिर के गर्भगृह में विराजमान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ की तैयारियां जोरों से चल रही हैं. इस वर्षगांठ का समारोह 11 से 13 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा. इस आयोजन में वीआईपी लोगों के साथ- साथ आम लोगों को भी शामिल किया जाएगा. पिछले वर्ष इस ऐतिहासिक समारोह में आम लोग शामिल नहीं हो पाए थे.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. साथ ही वह रामलला का अभिषेक करेंगे. रामलला प्रतिष्ठा द्वादशी के प्रथम दिन पीतांबरी वस्त्र धारण करेंगे, जिसे दिल्ली में तैयार किया गया है. पीतांबरी वस्त्रों की बुनाई व कढ़ाई सोने और चांदी के धागों से की गई है. यह वस्त्र 10 जनवरी यानी की आज अयोध्या पहुंचेंगे. जिसे 11 जनवरी को रामलला पहनकर श्रद्धालुओं को दर्शन देंगे.
बता दें कि रामलला के अभिषेक एवं पूजा की प्रक्रिया सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगी. प्राण प्रतिष्ठा में जिस प्रकार अभिषेक किया गया था, उसी तरह, प्रतिष्ठा द्वादशी को रामलला का पंचामृत, सरयू नदी के जल आदि से अभिषेक किया जाएगा. अभिषेक पूजा के बाद दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर रामलला की आरती की जाएगी.
प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ पर आम लोग भी होंगे आमंंत्रित
आम लोगों को भव्य कार्यक्रमों को देखने का अवसर मिलेगा, जिसमें मंडप और यज्ञशाला में प्रतिदिन आयोजित होने वाले शास्त्रीय सांस्कृतिक प्रदर्शन, अनुष्ठान व राम कथा प्रवचन शामिल हैं. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि ट्रस्ट ने आम लोगों को आमंत्रित करने का फैसला किया है जो पिछले साल अभिषेक समारोह में शामिल नहीं हो सके थे. उन्हें अंगद टीला में तीनों दिनों के कार्यक्रमों में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी.
साथ ही उन्होंने कहा कि 110 वीआईपी सहित मेहमानों को निमंत्रण पत्र वितरित किए गए हैं. कई वीआईपी मेहमान 22 जनवरी, 2024 को मूल प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं हो पाए थे वह इस बार शामिल होंगे. साथ ही उन्होंने कहा किपिछले साल शामिल नहीं हो पाने वालों को इस साल वर्षगांठ समारोह में शामिल किया जाएगा.
यह भी पढें: 11 जनवरी को भव्य तरीके से मनाई जाएगी रामलला की पहली वर्षगांठ, पीतांबरी पोशाक पहनकर देंगे दर्शन