मुरादाबाद; पूर्व सांसद व मशहूर अभिनेत्री जया प्रदा आज गुरुवार को मुरादाबाद कोर्ट पहुंची. मुरादाबाद के रामपुर से पूर्व सांसद आजम खान व मुरादाबाद के पूर्व सांसद एसटी हसन के अभद्र टिप्पणी करने को लेकर जया प्रदा ने मुकदमा दर्ज कराया था. जया प्रदा ने कहा कि महिलाओं के सम्मान के लिए लड़ रही हूं.
बता दें कि यह पूरा मामला 2019 के लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद रामपुर के कटघर क्षेत्र स्थित मुस्लिम डिग्री कॉलेज में आयोजित एक सम्मान समारोह से जुड़ा हुआ है. इस कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व रामपुर के पूर्व सांसद आजम खां, मुरादाबाद के सपा सांसद डॉ. एसटी हसन, आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम, सपा नेता फिरोज खां, मोहम्मद आरिफ और पूर्व चेयरमैन अजहर खां सहित कई नेता शामिल हुए थे.
आरोप है कि इस दौरान जया प्रदा पर अपमान जनक और अभद्र टिप्पणियां की गईं थी. इस कड़ी में जया प्रदा ने सपा के पूर्व सांसद आजम खान और मुरादाबाद के सपा सांसद एस.टी हसन समेत कई अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. जिसकी सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट के न्यायाधीश एमपी सिंह की अदालत में चल रही है.
इसी मुकदमे में आज गुरुवार को कोर्ट में तारीख थी. आज जया प्रदा मुरादाबाद पहुंचकर, एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुईं. कोर्ट से निकलने के बाद जया प्रदा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि सीता मैया को भी 14 साल इंतजार करना पड़ा था. साथ ही उन्होंने कहा कि महिलाओं के सम्मान के लिए लड़ाई लड़ रही हूं. मैं इस लड़ाई को इसलिए लड़ना चाहती हूं, क्योंकि यह लड़ाई सिर्फ जया प्रदा की नहीं है. बल्कि, अन्य भी अपमानित महिलाओं की है.
यह भी पढें: क्या 1978 में हुए संभल दंगे की फिर से होगी जांच?, दंगे में 184 लोगों की गई थी जानें, पढिए पूरी खबर
पूर्व सांसद ने कहा कि आजम खान को खुश करने के लिए, जिन लोगों ने हमारे ऊपर अभद्र टिप्पणी की है. वो पढ़े लिखे लोग हैं. एसटी हसन जैसे लोग जो महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करते हैं. उन्हें सबक सिखाने के लिए ही मैं लड़ रही हूं.