लखनऊ; चीन के वायरस एचएमपीवी ने उत्तर प्रदेश की राजधनी लखनऊ में अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है. शहर की एक महिला की जांच के बाद निजी लैब ने उन्हें एचएमपीवी पॉजिटिव बताया है. बीते दिन महिला को लखनऊ के चरक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां से बीती रात 11 बजे बलरामपुर अस्पताल में एडमिट किया गया. निजी लैब की जांच में रिपोर्ट एचएमपीवी पॉजिटिव पाई गई हैं. आगे की जांच के लिए सैंपल को केजीएयू भेजा गया है. महिला को अस्पताल के वार्ड संख्या 11 के आइसोलेशन में रखा गया है. नमूना जांच के लिए केजीएमयू भेजा गया है. 60 वर्षीय महिला लखनऊ के कैंट क्षेत्र की रहने वाली है.
बता दें कि ह्युमन मेटा न्यूमो वायरस ‘एचएमपीवी’ की देश में दस्तक के साथ ही स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. पिछले कुछ दिनों से देश में बुधवार तक 11 मामले सामने आ चुके हैं. चिकित्सकों के मुताबिक लोगों को इस वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है. अमूमन यह जाड़े के दिनों में फैलता है और जुकाम, बुखार खांसी, सीने में जकड़न आदि करता है. इससे बचाव के लिए सबसे आसान तरीका ठंड के बावजूद लगातार पानी पीते रहना, साथ ही भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनना, फ्लू जैसे लक्षणों वाले मरीजों से दूरी बनाए रखना है.
नया नहीं है यह वायरस
ह्युमन मेटा न्यूमो वायरस ‘एचएमपीवी’ नया नहीं है. यह ‘एचएमपीवी’ वायरस 60 साल से वातावरण में मौजूद है. इसकी पहचान काफी समय बाद हुई है. यह वायरस मौसमी बीमारी की श्रेणी में आता है. इसका संक्रमण पता ही नहीं चलता है. फ्लू जैसे लक्षण वाला यह कोई नया वायरस नहीं है. इस वायरस के बारे में पहली बार 2001 में पता चला था. नीदरलैंड के बच्चों में यह संक्रमण पाया गया था. भारत में पहली बार 2003 में इस वायरस की पुष्टि हुई थी.
यह भी पढें: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने यूपी सरकार को दिया आदेश, सरकारी चिकित्सकों की निजी प्रैक्टिस की जांच हो