हाथरस; जिले के सिकंदराऊ में हाईवे पर स्थित रतिभानपुर गांव के पास कार व ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई. यह घटना आज गुरुवार दोपहर लगभग एक बजे के आस-पास हुई है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि, एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं, जहां पर उसका उपचार चल रहा है.
सूत्रों के अनुसार, एक स्विफ्ट कार अलीगढ़ की तरफ से एटा की ओर जा रही थी. जिसमें एक पुरुष व चार महिलाएं सवार थी. जब यह लोग सिकंदरा राऊ थाना क्षेत्र के हाईवे पर स्थित रतिभानपुर के पास पहुंचे तो रोड पर एक मृत गाय पड़ी थी. जिस पर उनकी तेज रफ्तार कार चढ गई. कार अनियंत्रित होकर रोड के दूसरी तरफ से आ रहे ट्रक से टकरा गई. जिससे कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं, मौके पर ही तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.
यह भी पढें: तिरुपति मंदिर में भगदड़ से 6 श्रद्धालुओं की मौत, 40 घायल, टोकन वितरण के दौरान हुआ हादसा
घटना की जानकारी राहगीरों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए सिकंदरा राऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य पहुंचाया. साथ ही मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.वहीं, घायल महिला की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है.