राऊज एवेन्यू कोर्ट की स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने 1984 के सिख विरोधी दंगों में सरस्वती विहार में हुई दो लोगों की हत्या से संबंधित मामले में पूर्व कांग्रेसी नेता सज्जन कुमार के खिलाफ 21 जनवरी को फैसला सुनाने का आदेश दिया है। वहीं, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने संभल जामा मस्जिद विवाद पर ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर 25 फरवरी तक रोक लगा दी है।