संभल: आज बुधवार (8 जनवरी) शाही जामा मस्जिद बनाम हरिहर मंदिर को लेकर संभल जिला न्यायालय में सुनवाई होगी. सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में इस मामले की सुनवाई की जाएगी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी सख्ती बड़ा दी है. चंदौसी स्थित जिला कोर्ट के आसपास पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है.
19 नवंबर को दायर किया गया था
हिंदू पक्ष ने जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर होने का दावा करते हुए चंदौसी स्थित जिला कोर्ट में वाद दायर किया था. सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन द्वारा दायर इस वाद पर अदालत ने रमेश सिंह राघव को एडवोकेट कमिश्नर नियुक्त करते हुए, जामा मस्जिद का सर्वे करने का आदेश दिया था. फिर 19 नवंबर 2024 को मस्जिद का पहला सर्वे हुए था.
हालांकि जब 24 नवंबर को टीम सर्वे करने पहुंची तो संभल में हिंसा भड़क गई थी. हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी. साथ ही 29 पुलिसकर्मी घायल हुए थे. इसके बावजूद सर्वे कार्य पूरा हुआ था. एडवोकेट कमिश्नर ने सर्वे रिपोर्ट को पहले 29 नवंबर को पेश करना था, लेकिन उन्होंने 10 दिन का अतिरिक्त समय मांगा था.
यह भी पढ़ें: ’50 फूल कई हिंदू कलाकृतियां… 2 वट और एक कूप’, संभल की जामा मस्जिद सर्वे रिपोर्ट किस ओर कर रही इशारा?
हालांकि 6 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत में सुनवाई पर रोक लगाते हुए, मस्जिद पक्ष से हाईकोर्ट में पक्ष रखने का आदेश दिया था. इसके बाद 8 जनवरी को सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई तय की है. अब यह देखना होगा कि जिला अदालत इस मामले में किस दिशा में फैसला सुनाती है.