सुप्रीम कोर्ट ने बिहार लोक सेवा आयोग यानि BPSC की 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट से संत आसाराम बापू को बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने 2013 के रेप केस में आसाराम बापू को मेडिकल ग्राउंड पर 31 मार्च तक अंतरिम जमानत दे दी है। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को इंजीनियर अतुल सुभाष की मां अंजू देवी की याचिका पर सुनवाई की, जिसमें उन्होंने अपने पोते की कस्टडी की मांग की थी। मुंबई में NCP अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में पुलिस ने कोर्ट में 4,590 पेज की चार्जशीट दाखिल की है। सुप्रीम कोर्ट ने आज पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा दायर याचिका पर अंतिम सुनवाई के लिए 28 और 29 जनवरी 2024 की तारीख तय की है। राज्य ने कलकत्ता हाईकोर्ट के उस फैसले को चुनौती दी है, जिसमें 77 समुदायों के OBC वर्गीकरण को रद्द कर दिया गया था।