अयोध्या: जिसे से एक बड़ी खबर सामने आई है. सुरक्षाकर्मियों ने राम जन्मभूमि परिसर से एक युवक को हिरासत में लिया गया है. युवक के चश्मे में कैमरा लगा हुआ था. जिसके माध्यम से वह राम जन्मभूमि परिसर की तस्वीरें ले रहा था. हालांकि तभी सुरक्षाकर्मियों पर उस पर निगाह पड़ गई. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस के अनुसार, आरोपी युवक की पहचान वडोदरा निवासी जयकुमार के रूप में हुई है. घटना कल सोमवार देर शाम की बताई जा रही है. युवक को सुरक्षा बलों ने शक के आधार पर गिरफ्तार किया, जब उसने चश्मे के जरिए तस्वीरें खींचने की कोशिश की. सुरक्षाबलों ने उसकी जांच की और पाया कि चश्मे में एक छोटा कैमरा लगा हुआ था. युवक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. खुफिया एजेंसियां भी मामले की जांच में जुटी हुई हैं.
सुरक्षा जवानों को किया गया अलर्ट
राम जन्मभूमि क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होती है. इसलिए सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस हमेशा अलर्ट रहती है. हाल ही में एक खबर आई थी कि मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई नए इंतजाम किए जा रहे हैं. राम मंदिर के तीन मंजिला होने के बाद अब श्रद्धालुओं को ऊपर चढ़ने में परेशानी न हो, इसके लिए मंदिर में लिफ्ट लगाने की योजना बनाई जा रही है. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा ने इस बारे में जानकारी दी थी.
उन्होंने बताया कि मंदिर की पहली मंजिल पर भगवान राम का दरबार होगा, ऊपर एक और मंजिल होगी, जिसके बारे में अभी निर्णय लिया जाना है. विशेष रूप से उन श्रद्धालुओं के लिए, जिन्हें सीढ़ियों के जरिए ऊपर चढ़ने में दिक्कत हो, मंदिर के परकोटे से लिफ्ट की व्यवस्था की जा रही है.
यह भी पढ़ें: अयोध्या; राम मंदिर गर्भगृह में लगाई गई नए पुजारियों की ड्यूटी, एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल पर लगी रोक, पढिए पूरी खबर
इस घटना ने राम मंदिर को सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने पर विचार करने को मजबूर किया है. पुलिस और सुरक्षाबलों की सतर्कता के चलते बड़ा हादसा टल गया. आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए हो रहे विकास कार्यों से यह भी स्पष्ट होता है कि राम जन्मभूमि परिसर में आने वाले समय में बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएंगी.