कानपुर: महापौर प्रमिला पांडेय का शहर के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में बंद पड़े मंदिरों को खुलवाले का अभियान जारी है. आज सोमवार को महापौर बेकनगंज इलाके में दशकों से बंद पड़े तीन शिव मंदिरों को फिर से खुलवाया. यह मंदिर मुस्लिम बहुल इलाके हीरामनपुरवा में स्थित थेय जिनकी वर्तमान स्थिति अत्यधिक जर्जर हो चुकी थी. उन्होंने कहा कि इन मंदिरों में अब रोजाना पूजा-पाठ शुरू होगा.
महापौर प्रमिला पांडेय सोमवार की सुबह बेकनगंज क्षेत्र पहुंचीं, यहां उन्होंने भारी पुलिस बल और पीएसी जवानों के साथ क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें अलग-अलग स्थान पर बंद पड़े तीन शिव मंदिर दिखाई पड़े. इन मंदिरों की स्थिति बहुत खराब थी. मंदिर कई सालों से बंद पड़े होने के कारण इनकी इमारतों पर अवैध कब्जा भी तक लिया गया था. मेयर और जवानों को मंदिरों तक पहुंचने के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, क्योंकि ऊंचे-ऊंचे भवनों के कारण मंदिरों के गुंबद ही दिखाई दे रहे थे.
पहले मंदिर के बाहर शटर लगाकर अवैध कब्जा कर लिया गया था. जब महापौर ने शटर हटाया, तो अंदर की स्थिति और भी चौंकाने वाली थी. यहां स्थापित मूर्तियां खंडित पाई गईं और शिवलिंग गायब था. इस पर महापौर ने आश्वासन दिया कि इन मंदिरों की साफ-सफाई कराई जाएगी और यहां नियमित पूजा शुरू की जाएगी. साथ ही, जिन लोगों ने मंदिरों में अवैध कब्जा किया था, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
इस दौरान महापौर प्रमिला पांडेय के साथ नगर निगम अधिकारियों, पुलिस और पीएसी बल के जवानों की टीम भी मौजूद रही. एडीसीपी सेंट्रल राजेश कुमार श्रीवास्तव ने भी इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लिया. महापौर ने इस अभियान को धार्मिक सद्भाव और मंदिरों की धार्मिक पहचान को बहाल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया. उन्होंने कहा कि यह कदम कानपुर की सांस्कृतिक धरोहर को फिर से स्थापित करने के लिए उठाया गया है.