पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर गांधी मैदान में अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को बिहार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जन सुराज के संस्थापक पीके की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों ने भारी हंगामा किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने के बाद एम्स पटना में चेकअप कराया. बाद में उन्हें किसी सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है.
जानकारी के अनुसार पीके की गिरफ्तारी आज सोमवार (6 जनवरी) को तड़के सुबह करीब 3:45 बजे हुई. भारी पुलिस अधिकारी भारी फोर्स के साथ गांधी मैदान पहुंचे. यहां धरने पर बैठे प्रशांत किशोर और उनके समर्थकों को जबरन अपने साथ एम्स पटना ले जाया गया. इस दौरान पुलिस और जन सुराज के सदस्यों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए उन्हें तितर-बितर कर दिया.
पुलिस ने बताया कि प्रशांत किशोर को एंबुलेंस में डालकर सीधे एम्स पटना भेजा गया. यहां उनके स्वास्थ्य की जांच की गई. इससे पहले, रविवार रात डॉक्टरों की एक टीम ने उनकी तबीयत का जायजा लिया था और बताया था कि उनकी स्थिति ठीक नहीं है.
यह भी पढ़ें: लखनऊ: विवादों से घिरे मंत्री आशीष पटेल ने सीएम योगी से की मुलाकात, करीब आधे घंटे तक हुई चर्चा
पुलिस का कहना है कि प्रशांत किशोर पर प्रतिबंधित क्षेत्र में आंदोलन करने और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप हैं. इसके साथ ही गांधी मैदान थाने में उनके खिलाफ दो केस दर्ज किए गए हैं. गिरफ्तारी के बाद जन सुराज के नेताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस ने प्रशांत किशोर को थप्पड़ भी मारा. फिलहाल, पुलिस ने प्रशांत किशोर को सुरक्षित स्थान पर रखा है और उन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.