लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में पुलिस भर्ती को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने प्रदेश की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए ट्रैफिक पुलिस में महिलाओं की एक अलग विंग बनाने के निर्देश प्रशासन को दिए हैं. साथ ही उन्होंने प्रदेश में 10 हजार यातायात पुलिसकर्मियों के पद सृजित करने को कहा है. इन पदों पर महिला यातायात निरीक्षक, उप निरीक्षक और सिपाहियों को तैनात कर प्रदेश के ट्रैफिक को कंट्रोल किया जाएगा.
सीएम के आदेश पर जि महिला ट्रैफिक पुलिस विंग का गठन किया जाएगा, उसे कई प्रकार की जिम्मेदारियां दी जाएंगी. इनका कार्य यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के साथ-साथ सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा उपायों को लागू करना, यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना, यातायात जाम को नियंत्रित करना और सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाना होगा.
मुख्यमंत्री कार्यालय ने शुक्रवार को सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक से संबंधित दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इसमें प्रदेश में सड़क हादसों में कमी लाने के लिए कड़े कदम उठाने का लक्ष्य रखा गया है. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि इस साल प्रदेश में सड़क हादसों में हुई मौतों की संख्या में पिछले साल की तुलना में 50 प्रतिशत कमी लाने का प्रयास किया जाएगा.
जागरूकता अभियान पर जोर
सीएम योगी ने दुर्घटनाओं को कम करने के लिए रोड सेफ्टी एक्शन प्लान बनाकर लागू करने को कहा है. सीएम ने परिवहन विभाग की बसों से होने वाली दुर्घटनाओं पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं. सीएम ने वाहनों का चालान शुल्क जमा कराने के भी निर्देश दिए हैं. साथ ही नियमों का उल्लंघन करने पर चार चरणों में कार्रवाई करने का आदेश दिया है. यदि यातायात नियमों का उल्लंघन किया जाता है, तो लाइसेंस निलंबन, निरस्तीकरण, बीमा राशि में वृद्धि और पंजीकरण रद्द करने जैसे कड़े कदम उठाए जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने गोरखपुर में मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का किया उद्घाटन, कहा- हर ब्लॉक स्तर पर बनेगा स्टेडियम
5 से 10 जनवरी तक चलेगा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान
मुख्यमंत्री ने 5 से 10 जनवरी तक सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाने की योजना बनाई है. इस अभियान के दौरान यातायात नियमों के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा. उसके बाद नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री ने शहरों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में रात के समय गश्त बढ़ाने के भी निर्देश दिए हैं.