लखनऊ: यूपी में सर्दी का कहर लगातार जारी है. अभी भीषण ठंड से राहत मिलने के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं. बीते कुछ दिनों से सर्दी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसके चलते जनजीवन प्रभावित है. बारिश और पश्चिमी हवाओं के प्रभाव से राज्य के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है. जिसके कारण प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का सामना करना पड़ रहा है.
मौसम विभाग ने एक बार फिर सर्दी और कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक, शनिवार को यूपी के 43 जिलों में लोगों को कड़के की ठंड का सामना करना पड़ सकता है. वहीं 60 जिलों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ सकती हैं. मौसम विभाग के अनुसार, 6 से 10 जनवरी के बीच पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में फिर से बारिश होने का अनुमान है, जिससे सर्दी में और इजाफा हो सकता है.
इन जिलों में कड़के की ठंड को लेकर अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, यूपी के कई जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है. इन जिलों में प्रमुख रूप से बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फ़तेहपुर, प्रतापगढ़, संत रविदास नगर, जौनपुर, आजमगढ़, बस्ती, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, हापुड, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, हमीरपुर, महोबा.
घने कोहरे का अलर्ट
वहीं, प्रदेश के 60 जिलों में घने कोहरे की स्थिति रहने की संभावना जताई जा रही है. जिन जिलों में घना कोहरा रहेगा, उनमें प्रमुख रूप से बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फ़तेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत कबीर नगर, गाजीपुर, मऊ, बस्ती, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, कासगंज, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर का नाम शामिल है.
इन जिलों में सबसे घना कोहरा पड़ने का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, अबकी बार सबसे घना कोहरा उत्तर प्रदेश के कुछ विशेष जिलों में देखने को मिल सकता है. जिनमें से प्रमुख हैं कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, बागपत, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा व आसपास के जिले.
यह भी पढ़ें: यूपी के किसानों के लिए बड़ी सौगात, केंद्र सरकार शुरू करेगी मौसम पूर्वानुमान सेवा
सर्दी और कोहरे से बचाव के उपाय
मौसम विभाग ने अलर्ट के साथ-साथ लोगों से अपील की है कि वे सर्दी और कोहरे से बचाव के लिए जरूरी उपाय करें. खासकर वाहन चालकों से कहा गया है कि वे वाहन चलाते वक्त सर्तक रहें और धीमी गति से चलें, ताकि किसी भी प्रकार के हादसे से बचा जा सके. इसके अलावा, लोगों को ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनने और घर के अंदर रहने की सलाह दी गई है.