श्रावस्ती: जिले में पुलिस ने एक बड़े नकली नोट छापने वाले रैकेट का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से नकली नोट और छपाई के उपकरण बरामद हुए हैं. हैरानी की बात यह है कि जाली नोट छापने का काम एक मदरसे में संचालित हो रहा था. यहां करीब पिछले एक साल से नकली नोट छापने का काम जारी थी.
पुलिस ने बताया कि इस गिरोह का मुख्य आरोपी मदरसे का प्रबंधक मुबारक अली उर्फ नूरी है, जो मदरसे में ही रहता था. वह श्रावस्ती जिल के थाना क्षेत्र मल्हीपुर के लक्ष्मनपुर गंगापुर गांव का रहने वाला है. उस पर पहले से बहराइच, श्रावस्ती और गोंडा में चार आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस से आरोपी मुबारक अली को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि उसके 5 बीवियां है. पहली एक बीवी घर में रहती है. दूसरी मदरसा चलाती है. बाकी तीन बीवियों को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है.
कबाड़ी वाले से बना मदरसा संचालक
स्थानीय बताते हैं कि नकली नोट छापने वाला मुख्य आरोपी मुबारक अली पहले साइकिल से गांव-गांव जाकर कबाड़ खरीदता था. बाद में उससे कुछ पैसों का इंतजाम कर कबाड़ की एक छोटी सी दुकान डाली. आरोप है कि यहां उसके चोरी का माल सस्ते में खरीदकर खूब पैसे कमाए. इसी पैसों से उसने मदरसा भी खोला. मदरसे के नाम पर उसने खूब फंडिंग भी उठाई.
मदरसा को बना रखा था अय्याशी का अड्डा
कई मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि जाली नोटों का कारोबार करने वाले मुख्य आरोपी मुबारक अली ने अपने मदरसे में फर्जी नोट छापने के अलावा उसे अय्याशी का अड्डा भी बना रखा था. पुलिस को छापेमारी के दौरान यहां से सेक्सवर्धक दवाएं भी मिली हैं. आरोप है कि मदरसे में पढ़ने वाली एक युवती का उसने यौन शोषण किया था. जिसके बाद जेल जाने से बचने के लिए, उसके साथ निकाह भी कर लिया था.
यूट्यूब से वीडियो देखकर शुरू किया अवैध कारोबार
आरोपी मुबारक अली ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उसने यूट्यूब वीडियो देखकर नकली नोट छापने की तकनीक सीखी थी. आरोपी पहले असली नोट को स्कैन करते, बाद में उसी की मदद से जाली नोट प्रिंट करते थे. जिसके बाद आरोपी इस फर्जी करेंसी को श्रावस्ती व आसपास जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में खपाते थे. साथ ही इस गिरोह से जुड़े लोगों को असली नोटों के बदले, जाली नोट दो गुना दी जाती थीं. जिन्हें चलाने की जिम्मेदारी उन्हीं की होती थी.
मदरसे से नोट छापने के उपकरण बरामद
पुलिस ने आरोपी मुबारक अली उर्फ नूरी के कब्जे से कुल 34,000 रुपये से अधिक की नकली नोट, 14,500 रुपये के असली नोट बरामद किए हैं. साथ ही मदरसा फजरुलनबी से फर्जी नोट छापने वाले उपकरण प्रिंटर, लैपटॉप व इंक की बोतल भी बरामद हुई है. इसके अलावा एक तमंचा, एक कारतूस, मोबाइल फोन और बाइक को भी पुलिस ने बरामद किया है.
मामले पर श्रावस्ती एसपी ने क्या कहा?
मामले पर जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने बताया कि नानपारा, बहराइच से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास नकली नोट मिले है. उसी की निशानदेही पर चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इन चार आरोपियों के पास से कुछ असली और नकली नोट बरामद हुए हैं. गिरफ्तार आरोपियों के नाम मुबारक अली उर्फ नूरी, शाहरुख, शाहिद, राशिद और एक अन्य है.