रामपुर: बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री रामपुर पहुंचे. यहां वह एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए हिंदुत्व और हिंदू राष्ट्र को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की. साथ ही इस दिशा में किए जा रहे प्रयासों को जारी रखने की बात की.
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना हमारा उद्देश्य है. हिंदू राष्ट्र का मतलब किसी अन्य धर्म के खिलाफ नहीं है, बल्कि यह हर धर्म के लोगों को साथ लेकर चलने की पहल है. जैसे दुबई में विभिन्न संस्कृतियों के लोग मिलजुल कर रहते हैं, वैसे ही भारत में भी सभी को समान अधिकार मिलना चाहिए. भारत सबका है.
उन्होंने आगे कहा कि हिंदुत्व का मतलब अहिंसावादी जीवन और सही विचारधारा का पालन करना है. शास्त्री ने यह भी स्पष्ट किया कि हिंदुत्व का उद्देश्य सिर्फ भारत को नहीं, बल्कि पूरे विश्व को अपनी संस्कृति और दर्शन से अवगत कराना है.
संभल पर दिया बयान
इस दौरान पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से संभल पर दिए गए उनके बयान पर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि मैंने कोई गलत बयान नहीं दिया. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि वहां के कलेक्टर, एसपी और अन्य अधिकारियों द्वारा किया जा रहा कार्य सराहनीय है. उन्होंने संभल में मिले प्राचीन हनुमान और शिव मंदिरों का उदाहरण देते हुए कहा कि हमारा प्रयास उन स्थानों पर पुनः मंदिर स्थापित करने का है, जहां पहले मंदिर थे. इस प्रक्रिया से सनातन धर्म की पुनर्स्थापना हो रही है.
मंदिरों पर बयान
पंडित शास्त्री ने कहा कि जहां मंदिर थे, वहां मंदिर फिर से बनेंगे. हम इस बात का समर्थन करते हैं कि किसी भी मंदिर की जांच हो सकती है, इससे हमें कोई आपत्ति नहीं है. अगर कोई मंदिरों के खिलाफ खड़ा होता है, तो इसका मतलब है कि उसमें कुछ न कुछ खोट है.
सनातन धर्म का प्रचार
शास्त्री ने दावा किया कि भारत में कहीं भी खुदाई करने पर सनातन धर्म के प्रमाण मिलेंगे और यह संस्कृति आदिकाल से इस भूमि पर विद्यमान रही है. यह धरती सनातन धर्म का गढ़ है, यहां अरबों सालों के प्रमाण मिलेंगे और यह धर्म पूरी दुनिया में फैला हुआ है. पंडित शास्त्री ने आगे कहा कि हम चाहते हैं कि दूसरे शहरों में भी ऐसे खुदाई अभियान चलाए जाएं, ताकि सनातन धर्म के इतिहास को उजागर किया जा सके.