नई दिल्ली: भारत की शीर्ष खिलाड़ियों को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. इनमें डबल ओलंपिक पदक विजेता निशानेबाज मनु भाकर, भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह, नए विश्व शतरंज चैंपियन डी. गुकेश और पैरा-हाई जम्पर प्रवीण कुमार शामिल हैं.
युवा मामले और खेल मंत्रालय (एमवाईएएस) ने यह घोषणा की. शुरुआत में आवेदन प्रक्रिया में त्रुटि के कारण मनु भाकर का नाम खेल रत्न पुरस्कार के उम्मीदवारों की सूची से बाहर कर दिया गया था, लेकिन बाद में उनका नाम वापस शामिल किया गया.
मनु भाकर ने 2024 ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत और मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर एक नया इतिहास रचा था. वे ओलंपिक के एक संस्करण में दो पदक जीतने वाली स्वतंत्र भारत की पहली एथलीट बनी थीं.
हरमनप्रीत सिंह ने भारतीय हॉकी टीम की अगुवाई करते हुए 2024 ओलंपिक में लगातार दूसरा कांस्य पदक दिलाया. वहीं, डी. गुकेश ने 18 साल की उम्र में शतरंज का विश्व चैंपियन बनकर रिकॉर्ड तोड़ा और भारतीय शतरंज टीम को 2024 ओलंपियाड में स्वर्ण पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
वहीं, पैरा हाई-जम्पर प्रवीण कुमार को पेरिस पैरालिंपिक में टी64 वर्गीकरण में चैंपियन बनने के लिए सम्मानित किया जाएगा. टी64 वर्गीकरण में वे एथलीट शामिल हैं जिनके घुटने के नीचे एक या दोनों पैर गायब हैं, जो कृत्रिम पैरों पर दौड़ते हैं.
राष्ट्रीय खेल पुरस्कार वितरण समारोह 17 जनवरी, 2025 को नई दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में आयोजित होगा. इस अवसर पर पुरस्कार विजेताओं को भारत के राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावा, 2024 ओलंपिक वर्ष को ध्यान में रखते हुए 32 एथलीटों को अर्जुन पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे. इनमें पेरिस ओलंपिक में पदक जीतने वाले एथलीट जैसे अमन सहरावत, स्वप्निल कुसाले और सरबजोत सिंह शामिल हैं.
इन खिलाड़ियों को मिलेगा मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार
• मनु भाकर (निशानेबाजी)
• डी. गुकेश (शतरंज)
• हरमनप्रीत सिंह (हॉकी)
• प्रवीण कुमार (पैरा-एथलेटिक्स)
इनको मिलेगा अर्जुन पुरस्कार
• ज्योति याराजी (एथलेटिक्स)
• अन्नू रानी (एथलेटिक्स)
• नीटू (मुक्केबाजी)
• स्वीटी (मुक्केबाजी)
• सलीमा टेटे (हॉकी)
• संजय (हॉकी)
• राकेश कुमार (पैरा-तीरंदाजी)
• प्रीति पाल (पैरा-एथलेटिक्स)
• स्वप्निल सुरेश कुसाले (शूटिंग)
• और अन्य एथलीट्स
यह भी पढ़ें: रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया सन्यास, 2011 में किया था पदार्पण, जानिए रिकॉर्ड