अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में प्रभु श्री राम के दरबार में नए साल के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. यह पहला मौका था जब प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम मंदिर में नए साल का भव्य दृश्य देखने को मिला. नए साल की सुबह 6:30 बजे राम भक्तों के लिए प्रभु राम का दरबार खोल दिया गया, जिसके बाद ठंड और शीतलहर के बावजूद लगभग 2 किलोमीटर लंबी लाइन में लगकर श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर रहे थे और साल 2025 का स्वागत कर रहे थे.
लाखों श्रद्धालुओं ने किया दर्शन
खबरों के मुताबिक, नए साल के पहले दिन अयोध्या में लगभग 10 लाख श्रद्धालु पहुंचे. इनमें से करीब 2 लाख 12 हजार श्रद्धालुओं ने रामलला का दर्शन और पूजन किया, जबकि 2 लाख 50 हजार भक्तों ने सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी में दर्शन किए. श्रद्धालु सरयू नदी में स्नान करने के बाद राम मंदिर, हनुमानगढ़ी, कनक भवन और अन्य मठ मंदिरों में दर्शन के लिए 2 से 3 किलोमीटर लंबी कतारों में खड़े थे. इस दौरान अयोध्या की सड़कों पर श्रद्धालुओं की भीड़ का अद्भुत नजारा था, जो प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार देखने को मिला.
10 लाख श्रद्धालुओं का रिकॉर्ड तोड़ा
इस नए वर्ष के दौरान अयोध्या में 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पहुंचकर पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. प्रशासन ने इस मौके पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी, और दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को हाइवे पर अपने वाहन छोड़कर पैदल ही मंदिरों तक जाने की व्यवस्था की गई थी.
पुलिस अधीक्षक सुरक्षा ब्रह्मचारी दुबे ने बताया कि सुरक्षा के सभी मानकों का पालन करते हुए पर्याप्त व्यवस्था की गई थी. अतिरिक्त पुलिस बल को इमरजेंसी के लिए तैनात किया गया था और एटीएस, एसटीएफ जैसी सुरक्षा एजेंसियों को भी लगाया गया था. सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से पूरे क्षेत्र पर निगरानी रखी जा रही थी.
ये भी पढ़ें: महाकुंभ के सफल और सुरक्षित आयोजन के लिए योगी सरकार ने बनाया बड़ा प्लान, IRS का किया गठन