गोरखपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ आज गुरुवार को गोरखपुर वासियों को 1,533 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का तोहफा देंगे. आज दोपहर सीएम योगी जनता इंटर कॉलेज चरगांवा पहुंचेंगे. यहां वह 1,478 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और करीब 53 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे.
वह परियोजनाएं जिनका सीएम योगी करेंगे लोकार्पण
सीएम योगी राजकीय कृषि विद्यालय चरगांवा में नए प्रशासनिक भवन और किसान हॉस्टल का लोकार्पण करेंगे. इन दोनों निर्माण कार्यों पर 18.96 करोड़ रुपये की लागत आई है. कृषि विद्यालय में अब 200 लोग प्रशिक्षण ले सकेंगे, जो पहले केवल 80 लोगों के लिए था.
इसके बाद सीएम योगी खाद्य और दवाओं के नमूनों की जांच करने वाली क्षेत्रीय जन विश्लेषक प्रयोगशाला का भी लोकार्पण करेंगे. इस प्रयोगशाला का निर्माण 53 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है. साथ ही सीएम योगी राप्ती नदी पर नौसढ़ से कालेसर तक 6 किमी तटबंध का सुदृढ़ीकरण परियोजना का भी लोकार्पण करेंगे. इस परियोजना पर 10 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आई है.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ के सफल और सुरक्षित आयोजन के लिए योगी सरकार ने बनाया बड़ा प्लान, IRS का किया गठन
शिलान्यास वाली प्रमुख सड़क परियोजनाएं
सीएम योगी गोरखपुर-लखनऊ राजमार्ग पर राप्ती नदी पर नए पुलों के निर्माण की आधारशिला रखेंगे. साथ ही गोरखपुर-पिपराइच, चारफाटक-असुरन और गोरखपुर-खजनी-सिकरीगंज मार्गों के चौड़ीकरण कार्य का भी लोकार्पण करेंगे. इन चार परियोजनाओं पर कुल 1479 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिससे सड़क कनेक्टिविटी में सुधार होगा.
सीएम योगी आदित्यनाथ के इस कार्यक्रम से गोरखपुर जिले की विकास प्रक्रिया में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है. क्षेत्र की सड़कों और बुनियादी ढांचे में सुधार होगा. जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में सुविधा होगी. फिलहाल सीएम योगी के गोरखपुर दौरे के देखते हुए, प्रशासन से सुरक्षा को बढ़ा दिया है. जनता इंटर कॉलेज चरगांवा व आसपास के इलाकों में पुलिस जवानों की तैनाती कर दी गई है. सीएम के दौरे को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है.