लखीमपुर खीरी: सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शिव कॉलोनी में बुधवार रात भाजपा विधायक सौरभ सिंह सोनू पर तीन युवकों ने फायरिंग कर दी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. हालांकि, विधायक बाल-बाल बच गए और कोई जनहानि नहीं हुई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, लखीमपुर जिले की कस्ता (सुरक्षित) विधानसभा सीट से दूसरी बार भाजपा विधायक सौरभ सिंह सोनू और उनकी पत्नी ब्लॉक प्रमुख मितौली खुशबू सिंह, बुधवार रात अपने घर के बाहर सड़क पर टहल रहे थे. इसी दौरान उनके घर के पास कुछ युवक शराब पी रहे थे. जब विधायक ने उन्हें शराब पीने से मना किया तो युवकों ने उनसे विवाद करना शुरू कर दिया. बात बढ़ते-बढ़ते फायरिंग तक पहुंच गई, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.
सौरभ सिंह सोनू के मुताबिक, फायरिंग के दौरान गोली किसी को नहीं लगी, लेकिन वह पूरी घटना से घबराए हुए थे. विधायक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस अब इस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आरोपियों का पता लगाने के लिए दो विशेष टीमों का गठन किया गया है.
कोतवाली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा. साथ ही, पुलिस द्वारा इलाके के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से प्राप्त फुटेज की मदद से आरोपी युवकों की पहचान की जा रही है.
यह भी पढ़ें: प्रेमिका से मिलने सरहद पार कर पाकिस्तान पहुंच गया अलीगढ़ का बादल बाबू, वीडियो वायरल होने पर घर वालों को मिली जानकारी
आसपास के लोगों ने भी बताया कि युवकों का व्यवहार आक्रामक था और घटना के बाद वे तेजी से फरार हो गए. फिलहाल, पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तफ्तीश शुरू कर दी है.