अलीगढ़: जिले का रहने वाला एक युवक अपनी पाकिस्तानी प्रेमिका से मिलने सरहद पार पहुंच गया. युवक की पहचान नगला खटकरी गांव के रहने वाले बादल बाबू (20) के रूप में हुई है. बादल बाबू को पाकिस्तान के मंडी बहाउद्दीन में गिरफ्तार कर लिया गया है. अब वह न्यायिक हिरासत में हैं. यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के माध्यम से सामने आई है.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
वीडियो में पाकिस्तानी पुलिस द्वारा एक युवक को गिरफ्तार करते हुए दिखाया गया है. बताया जा रहा है कि यह युवक अलीगढ़ का रहने वाला बादल बाबू है. वीडियो में पाकिस्तान पुलिस ने बताया कि बादल बाबू के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं थे, जैसे कि पासपोर्ट, वीजा या इजाजत. पाकिस्तान पुलिस अब जांच कर रही है कि वह पाकिस्तान कब और कैसे पहुंचा.
तीसरी बार सीमा पार करने में सफल हुआ युवक
पाकिस्तानी अधिकारियों के मुताबिक, बादल बाबू ने पहले दो बार सीमा पार करने की कोशिश की थी, लेकिन वह सफल नहीं हो पाए. तीसरी बार में वह सफलतापूर्वक पाकिस्तान पहुंच गए और वहां अपनी प्रेमिका से मिला. पाकिस्तान की पुलिस ने उसे अवैध रूप से सीमा पार करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में बादल बाबू ने बताया कि उसका उद्देश्य केवल अपनी प्रेमिका से मिलना था. बादल बाबू को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. अब उसे 10 जनवरी 2025 को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
माता-पिता ने की सरकार से अपील
बादल बाबू के पिता, कृपाल सिंह ने बताया कि उनका बेटा दिल्ली में काम करता था और वह बिना किसी दस्तावेज के पाकिस्तान गया. उन्होंने बताया कि दिवाली के आसपास बेटे ने उन्हें फोन करके कहा था कि वह दुबई जा रहा है, लेकिन इसके बाद से उनसे कोई संपर्क नहीं हुआ. कृपाल सिंह ने सरकार से अपील की है कि उनका बेटा सुरक्षित रूप से घर लौट आए.
वहीं, मां गायत्री देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. उन्होंने बताया कि हमें नहीं मालूम था कि बेटा पाकिस्तान पहुंच गया है. आखिरी बार उसने वीडियो कॉल में बताया था कि वह दुबई गया है. हम सरकार से बस यही अपील करते हैं कि वह सही सलामत घर लौट आए.
पुलिस का बयान
क्षेत्राधिकारी (LIU) योगेंद्र मलिक ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए उन्हें जानकारी मिली कि बादल बाबू को पाकिस्तान में गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल भारतीय दूतावास से कोई जानकारी नहीं आई है, लेकिन मामले की जांच की जा रही है.
सनातन पर बेतुके बयान देने वालों पर भड़के उपराष्ट्रपति धनखड़, कहा- वर्तनाम समस्याओं से निपटने के लिए वेदांत ही समाधान