बलिया: योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी प्रमुख डॉ संजय निषाद के काफिले की एक गाड़ी मंगलवार रात हादसे का शिकार हो गई. यह दुर्घटना खेजुरी थाना क्षेत्र के जनुआन गांव के पास हुआ. मंत्री के काफिल में चल रही एक कार पशु को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई, जिससे कार में सवार चार महिला कार्यकर्ताओं सहित पांच लोग घायल हो गए.
हादसे में पांच लोग घायल
डॉक्टर संजय निषाद मंगलवार रात को अपनी पार्टी द्वारा आयोजित ‘संवैधानिक अधिकार यात्रा’ में शामिल होने के बाद काफिले के साथ बलिया लौट रहे थे. इसी दौरान जनुआन गांव के समीप पीछे चल रही एक गाड़ी ने अचानक सामने आए एक पशु को बचाने की कोशिश की, जिससे वह अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. दुर्घटना में राकेश निषाद, रामरती, उषा, गीता और इरावती निषाद घायल हो गए.
घायलों के साथ अस्पताल पहुंचे मंत्री संजय निषाद
घटना के तुरंत बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए. पुलिस को सूचना मिलते ही घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. कैबिनेट मंत्री संजय निषाद भी घायलों के साथ अस्पताल पहुंचे और इलाज के दौरान उनके साथ ही रहे.
मौके पर पहुंचे अधिकारी
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. एसडीएम सिकंदरपुर रवि कुमार और एडिशनल एसपी अनिल कुमार झा मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने बताया कि सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है, सभी का इलाज जारी है.
यह भी पढ़ें: 5 रुपए किलो आटा…6 में चावल और ₹18 में मिलेगी चीनी, योगी सरकार का बड़ा फैसला!
बलिया से लौटते समय हुआ हादसा
मंत्री संजय निषाद अपने काफिले के साथ मंगलवार को देवरिया से बेल्थरा रोड होते हुए बलिया मुख्यालय लौट रहे थे, जहां उन्हें रात्रि विश्राम करना था. हालांकि, रास्ते में यह हादसा हो गया, जिसके बाद सभी घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया.
सनातन पर बेतुके बयान देने वालों पर भड़के उपराष्ट्रपति धनखड़, कहा- वर्तनाम समस्याओं से निपटने के लिए वेदांत ही समाधान