सीतापुर: जिले में इन दिनों मिशनरी ताकतों ने धर्मांतरण का जाल फैलाया हुआ है. पहले सिधौली थाना की पुलिस ने ईसाई मिशनरी से जुड़े 7 लोगों को गिरफ्तार किया था. अब तंबौर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. बजरंग दल की पहल पर पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन पर दलित व गरीब समाज के लोगों को लालच देकर व बहला-फुसला कर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप है. आरोपियों के पास से ईसाई धर्म से जुड़ी किताबें और अन्य सामग्री भी बरामद हुई है.
जानकारी के अनुसार, बजरंग दल के जिला मंत्री सीनू मिश्रा को ग्राम दुबाई में सुरेन्द्र जायसवाल के घर पर गरीब और दलित हिंदुओं का धर्मांतरण कराने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद बजरंग दल के कई कार्यकर्ता तुरंत मौके पर पहुंचे. उन्होंने देखा कि सुरेन्द्र जायसवाल के घर पर ईसाई मिशनरी द्वारा धर्मांतरण की गतिविधियां चल रही थीं. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि मिशनरी के लोग गांव के अनुसूचित जाति के गरीब हिंदुओं, महिलाओं और पुरुषों को पैसे का लालच देकर उन्हें ईसाई धर्म अपनाने के लिए दबाव बना रहे थे.
पुलिस ने की कार्रवाई
बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने तुरंत पुलिस को सूचित किया. पुलिस मौके पर पहुंची और बिना समय गंवाए कार्रवाई शुरू की. पुलिस ने पांच लोगों को धर्मांतरण कराने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में संतोष बुद्ध, मिश्रीलाल, गंगाराम, सुरेन्द्र जायसवाल और शिवकुमार शामिल हैं.
पुलिस ने आरोपियों के पास से धार्मिक किताबें, प्रचार सामग्री और अन्य सामान बरामद किया है. क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार यादव ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बजरंग दल कार्यकर्ताओं की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें: सीतापुर: प्रार्थना सभा के नाम पर चल रहा था धर्म परिवर्तन का खेल, पुलिस ने 7 मिशनरियों को किया गिरफ्तार
धर्मांतरण पर हो रही जांच
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और पुलिस की सक्रियता से यह मामला प्रकाश में आया है. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि धर्मांतरण का यह पूरा नेटवर्क किस तरह से काम कर रहा था और इसके पीछे अन्य कौन लोग शामिल हो सकते हैं. क्षेत्राधिकारी ने यह भी बताया कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और धर्मांतरण की घटनाओं को लेकर पुलिस लगातार नजर बनाए रखेगी.