प्रयागराज: प्रयागराज में त्रिवेणी के संगम तट पर होने वाले महाकुंभ में खालिस्तानी आतंकियों की धमकियों से निपटने के लिए योगी सरकार ने पूरी सुरक्षा योजना तैयार की है. महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इस बार पहली बार स्नाइपर्स को तैनात किया जाएगा. ये स्नाइपर्स किला घाट, संगम नोज, अरेल घाट और अन्य स्थानों के आसपास तैनात रहेंगे. आतंकियों द्वारा दी गई धमकियों के बाद योगी सरकार ने सुरक्षा के लिए कई नए कदम उठाए हैं.
इसमें NSG, ATS और STF के अलावा स्नाइपर्स के जवानों को भी तैनात किया जाएगा, जो अपने अचूक निशाने से दुश्मनों को एक ही शॉट में खत्म करने की क्षमता रखते हैं. महाकुंभ में स्नान पर्व के दौरान इन स्नाइपर्स को विशेष रूप से तैनात किया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा में कोई कमी न रहे.
प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में करीब 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. ऐसे में, करोड़ों श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए योगी सरकार सभी आवश्यक कदम उठा रही है. खालिस्तानी आतंकियों से मिली धमकियों के बाद महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था को और भी चाक-चौबंद करने का निर्णय लिया गया है. यही कारण है कि इस बार महाकुंभ में सुरक्षा को लेकर नए प्रयोग किए जा रहे हैं और NSG, ATS और STF के साथ-साथ स्नाइपर्स को भी तैनात किया गया है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के अनुसार, स्नाइपर्स के जवान किला घाट, अरेल और संगम नोज क्षेत्र में तैनात रहेंगे. उन्होंने बताया कि महाकुंभ की सुरक्षा को लेकर सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. इस बार महाकुंभ की सुरक्षा में स्नाइपर्स की तैनाती को लेकर अखाड़े के संतो में भी उत्साह है. संतों का कहना है कि सरकार संगम में आस्था की डुबकी लगाने वाले हर श्रद्धालु की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से सतर्क है, और सभी जरूरी तैयारियां की जा रही हैं.
ये भी पढ़ें: महाकुंभ के दौरान 3 करोड़ श्रद्धालु पहुंच सकते हैं अयोध्या, तैयारियों में जुटा प्रशासन!