लखनऊ: मध्य और पश्चिम उत्तर प्रदेश में बारिश के बाद अब कड़ाके की ठंड और शीतलहर ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है. सर्दी इतनी बढ़ गई है कि लोग सोमवार को बर्फीली हवाओं से कांपते हुए नजर आए. अब सुबह व रात के समय कोहरे के साथ ठंड की स्थिति और खराब होने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 6 जनवरी से मौसम में फिर से बदलाव हो सकता है और इस बार प्रचंड सर्दी का सामना करना पड़ सकता है. इस समय मेरठ, मुजफ्फरनगर और पश्चिमी यूपी और मध्य यूपी के अन्य जिलों में लोग ठंड के कारण परेशान हैं.
ठंड के कारण मेरठ और हापुड़ में सरकारी, मान्यता प्राप्त और सीबीएसई बोर्ड से जुड़े स्कूलों में 30 और 31 दिसंबर तक नर्सरी से लेकर कक्षा आठ तक के छात्रों की छुट्टी घोषित कर दी गई है. पिछले दो दिनों में हुई बारिश और सर्दी के बढ़ते असर के कारण इस फैसले को लिया गया. अब दिन का तापमान 20 डिग्री से नीचे चला गया है, जिससे सर्दी में और भी वृद्धि हो गई है.
मुजफ्फरनगर में भी कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालयों को आज बंद रखा गया है. बीएसए संदीप कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि कक्षा 1 से 8 तक के परिषदीय, सहायता प्राप्त और अन्य बोर्ड से संबद्ध विद्यालय बंद रहेंगे. वहीं बागपत में भी ठंड के असर के कारण 31 दिसंबर तक कक्षा आठ तक के स्कूलों की छुट्टी की गई है. यहाँ की बीएसए गीता चौधरी ने बताया कि बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है.
हालांकि, शामली की बीएसए लता राठौर ने बताया कि जिले में बच्चों की छुट्टी नहीं है और स्कूल सामान्य रूप से चल रहे हैं. वहीं बिजनौर में भी स्कूलों की छुट्टी नहीं की गई है.
पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में हो रही बारिश से बढ़ी ठंड
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और मैदानी इलाकों में हो रही बारिश के कारण ठंड का असर और बढ़ गया है. इस दौरान अधिकतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है. यह ठंड अब लोगों के लिए परेशानी का कारण बन चुकी है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले 48 घंटों तक सर्दी से राहत की कोई उम्मीद नहीं है.
कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही का कहना है कि मेरठ और आसपास के इलाकों में अगले कुछ दिनों तक बारिश हो सकती है, क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. 6 जनवरी के बाद मौसम में फिर से बदलाव देखने को मिल सकता है और सर्दी में और इजाफा हो सकता है.
ये भी पढ़ें: महाकुंभ के दौरान 3 करोड़ श्रद्धालु पहुंच सकते हैं अयोध्या, तैयारियों में जुटा प्रशासन!