अयोध्या: प्रयागराज महाकुंभ 2025 को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. यहां करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है. यहां से यह श्रद्धालु अयोध्या में भगवान रामलला के दर्शन करने जाएंगे. अनुमान है कि महाकुंभ के दौरान करीब 3 करोड़ लोग अयोध्या आ सकते हैं. इन श्रद्धालुओं के लिए अयोध्या में तैयारियां शुरू हो गई हैं.
अयोध्या नगर निगम के अनुसार, 13 जनवरी से 12 फरवरी तक महाकुंभ के समय अयोध्या में करीब 2.5 करोड़ से 3 करोड़ लोग भगवान राम के दर्शन करने आ सकते हैं. मेयर गिरीश पति त्रिपाठी ने बताया कि वर्तमान में प्रतिदिन करीब 1.5 लाख से 2 लाख लोग अयोध्या में रामलला के दर्शन करने पहुंच रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि 1 जनवरी 2025 को नए साल के मौके पर 3 से 5 लाख लोग अयोध्या आ सकते हैं.
तैयारियों में जुटा अयोध्या प्रशासन
श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए अयोध्या में विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. मेयर ने कहा कि 5 हजार श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए एक टेंट स्थापित करने का प्रस्ताव पर्यटन विभाग को भेजा गया है. इसके अलावा, रेन बसेरे और अलाव की व्यवस्था भी की जा रही है ताकि श्रद्धालुओं को ठंड से कोई परेशानी न हो.
यह भी पढ़ें: काशी विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था में बड़ा बदलाव, 104 पुलिसकर्मी हटाए गए
महाकुंभ का आयोजन
प्रयागराज महाकुंभ 2025 का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी तक होगा. इस दौरान अयोध्या में श्रद्धालुओं को भगवान रामलला के दर्शन के लिए विशेष सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. प्रशासन का कहना है कि ठंड और मौसम की चुनौतियों का सामना करते हुए श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी.