पीलीभीत: जिले के पूरनपुर तहसील क्षेत्र में बीते 23 दिसंबर हुई मुठभेड़ में तीन खालिस्तानी आतंकी मारे गए थे. जिसके बाद से ही पुलिस व जांच एजेंसियां तराई क्षेत्र से खालिस्तान के कनेक्शन को खंगालने में जुटी हुई हैं. तीनों आतंकियों को पनाह देने व उनकी मदद करने में कौन-कौन शामिल है, पुलिस इसका पता लगाने में जुटी हुई है. अब तक की जांच में पुलिस ने इस मामले में जुड़े एक आरोपी जसपाल उर्फ सनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उस पर आरोप है कि उसने खालिस्तानी आतंकियों की मदद की और उन्हें रास्तों के बारे में जानकारी दी.
तराई क्षेत्र से खालिस्तान कनेक्शन को पता लगाने के लिए पीलीभीत पुलिस की 12 टीमों के साथ-साथ एटीएस और एनआईए की टीमें विभिन्न इलाकों में दबिश दे रही हैं. पुलिस ने बुधवार को पूरनपुर स्थित होटल हर जी के सीसीटीवी फुटेज की जांच की. जिसमें पता चला की आतंकियों ने 21 दिसंबर की रात होटल में ठहरने के दौरान तीनों खालिस्तानी आतंकियों के साथ दो अन्य युवक भी थे.
जसपाल की भूमिका
जांच में यह सामने आया कि जसपाल उर्फ सनी, जो गजरौला जब्ती इलाके का रहने वाला है, वह खालिस्तानी आतंकियों का स्थानीय मददगार था. लंदन में बैठे खालिस्तानी आतंकी सिद्धू की फोन कॉल के बाद, सनी ने इन आतंकियों को पूरनपुर में गाइड किया था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्जकर उसे जेल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें: मुठभेड़ में ढेर तीनों खालिस्तानी आतंकियों की उम्र 18 से 25 साल के बीच, 2 AK-47 और भारी मात्रा में कारतूस बरामद
पुलिस की आगे की कार्रवाई
पीलीभीत पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने बताया कि जसपाल से पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां मिली हैं. पुलिस अब उसे रिमांड पर लेकर मामले की गहराई से जांच करना चाहती है. इस मामले में पुलिस को उम्मीद है कि जसपाल से मिली जानकारी से खालिस्तानी नेटवर्क को लेकर और बड़े खुलासे हो सकते हैं.