काठमांडू: काठमांडू के मेयर बालेन शाह के आदेश पर विदेशी नाम वाले स्कूलों के नाम बदलने की प्रकिया शुरू हो गई है. काठमांडू महानगर पालिका ने 20 विद्यालयों के नाम बदलकर उन्हें स्वदेशी नाम देने का प्रस्ताव मंजूर किया है. इन नामों को नए शैक्षिक सत्र से लागू किया जाएगा.
जिन स्कूलों का नाम बदलने का प्रस्ताव भेजा गया है उनमें सेंट जोसेफ हाईस्कूल का नाम अब गुरुकुलम होगा. वहीं, सेंट लुईस स्कूल का विद्या सदन, कोलंबस इंटरनेशनल स्कूल का नाम बदलकर मेधाश्री, सन साइन इंग्लिश बोर्डिंग को अब सूर्य किरण विद्यालय, इंटरनल लाइट को वेदश्री विद्यालय, किंग्स जॉर्ज स्कूल का नाम अब संपदा विद्यालय होगा.
वहीं, न्यू नालेज स्कूल का नया नाम अब नवज्ञान विद्यालय, सेंट टॉडलार्स को समर्पण विद्या सदन, डिवाइन वर्ल्ड इंटरनेशनल स्कूल का नाम बदलकर दिव्य ज्ञान विद्या सदन, हार्मोनी मांटेसरी को कल्पवृक्ष शिक्षा सदन, गोल्डन गार्डन स्कूल का नाम स्वर्णिम वाटिका और हार्टलैंड स्कूल का नया नाम बदलकर हृदय निकेतन रखा गया है.
अन्य 35 विद्यालयों के नाम बदलने का दिया गया निर्देश
काठमांडू महानगर पालिका ने बाकी स्कूलों को अपने नाम बदलने के लिए 35 दिन का समय दिया है. मेयर बालेन शाह ने स्पष्ट किया है कि अगर इन स्कूलों ने इस अवधि में नाम परिवर्तन की प्रक्रिया पूरी नहीं की, तो अगले शैक्षिक सत्र से उनकी मान्यता रद्द कर दी जाएगी.
नाम परिवर्तन का उद्देश्य
इस कदम का उद्देश्य नेपाल के शैक्षिक संस्थानों में स्वदेशी पहचान को बढ़ावा देना है. मेयर शाह का मानना है कि विदेशी नामों को स्वदेशी नामों से बदलने से नेपाली संस्कृति और पहचान को सम्मान मिलेगा.
नए नामों का स्वागत
शैक्षिक समुदाय और अभिभावकों ने इस कदम का स्वागत किया है, हालांकि कुछ लोग इसे लेकर मिश्रित प्रतिक्रिया दे रहे हैं. उनका कहना है कि नामों में बदलाव से स्कूलों के ब्रांडिंग और पहचान पर असर पड़ सकता है, लेकिन यह कदम लंबे समय में देश की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित रखने में मदद करेगा.