झांसी: कलेक्ट्रेट परिसर में कृषि मुद्दों पर प्रदर्शन करने और बिना अनुमति ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर जबरन घुसने के आरोप में नवाबाद थाना पुलिस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य सहित 50 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
यह घटना शुक्रवार रात को हुई, जब कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य अपनी टीम के साथ ट्रैक्टर लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे. यहां पुलिस से उनकी झड़प भी हुई. कलेक्ट्रेट परिसर में तैनात होमगार्ड हरप्रसाद की तहरीर पर नवाबाद पुलिस ने FIR दर्ज की है. पुलिस अब पूरे प्रकरण की जांच कर रही है.
होमगार्ड हरप्रसाद के मुताबिक, कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य बिना नंबर प्लेट वाले चार-पांच ट्रैक्टर लेकर किसानों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे थे. जब उन्होंने इन्हें रोकने की कोशिश की, तो मंत्री और उनके समर्थकों ने धक्का-मुक्की करते हुए ट्रैक्टरों को अंदर घुसा लिया. इससे परिसर में अफरा-तफरी मच गई. नवाबाद पुलिस ने इस मामले में प्रदीप जैन आदित्य, ट्रैक्टर चालक रामपाल सिंह और 50 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
किसानों की समस्याओं की अनदेखी पर पूर्व मंत्री ने कहा कि जनहित की बात करना कोई अपराध नहीं है. किसानों की समस्याओं को नजरअंदाज किया जा रहा है, इसलिए वे अपनी बात रखने गए थे. उन्होंने यह भी कहा कि वे ट्रैक्टर लेकर नहीं गए थे, बल्कि जो भी साधन मिला, उसी का उपयोग किया. पूर्व मंत्री ने आरोप लगाया कि प्रशासन इस तरह के मुकदमे दर्ज कर उन्हें डराने की कोशिश कर रहा है, लेकिन वे किसानों और असहाय लोगों की आवाज को दबने नहीं देंगे.
ये भी पढ़ें: आज शनिवार को यूपी के इन 40 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, वज्रपात की भी आशंका!