चेन्नई: तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष अन्नामलाई ने आज शुक्रवार को अपने आवास के बाहर खुद पर कोड़े बरसाए. उन्होंने यह विरोध अन्ना विश्वविद्यालय में एक 19 वर्षीय छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म मामले को लेकर किया. अन्नामलाई ने आरोप लगाया कि आरोपी को तमिलनाडु पुलिस व डीएमके की सरकार बचा रही है. साथ ही कहा कि पुलिस ने पीड़िता की पहचान उजागर की है, जिससे उसकी और उसके परिवार की गरिमा को ठेस पहुंची है. इस घटना को शर्मनाक बताते हुए तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष ने गुरुवार को कहा था कि जब तक वह प्रदेश से डीएमके की सरकार को उखाड़ कर नहीं फेंक देंगे, तब तक पैरों में चप्पल/जूता नहीं पहनेंगे.
IPS की नौकरी छोड़ दी,
राजनीति में आए @annamalai_k 🔥कल मीडिया के सामने जनता से वादा किया:-
कि जब तक राज्य से DMK की सरकार नहीं हट जायेगी, तब तक जूते नहीं पहनूँगा
और ख़ुद को 6 बार कोड़े भी मारूँगा 😳
आज ख़ुद को कोड़े भी मारा,
एक एक कोड़ा मिल का पत्थर साबित होगा।के०… pic.twitter.com/UpUWE3TjyS
— Prof. Sudhanshu (@Sudanshutrivedi) December 27, 2024
साथ ही अन्नामलाई ने इस घटना के विरोध में आज शुक्रवार से 48 दिनों का उपवास रखने की घोषणा की. उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वह अपने घरों के बाहर प्रदर्शन करें. 48 दिनों का उपवास रखने के साथ-साथ वह भगवान मुरुगा के छह निवासों (अरुपदाई वीडू) की यात्रा भी करेंगे. डीएमके सरकार पर हमला बोलते हुए अन्नामलाई ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा से किसी भी हाल में समझौता नहीं किया जाना चाहिए. तमिलनाडु में बदलाव की जरूरत है. मध्यम वर्ग को डीएमके शासन के खिलाफ खड़ा होना चाहिए.
यह भी पढ़ें: क्रिसमस पर ईसाई बाहुल्य राज्य केरल में खूब छलका जाम, लोगों ने खरीद डाली ₹152 करोड़ की शराब, बिक्री में बेतहाशा वृद्धि
उल्लेखनीय है कि बीते 23 दिसंबर को चेन्नई स्थित अन्ना यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली 19 वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कर्म हुआ था. आरोप है कि पीड़िता के साथ यूनिवर्सिटी के पास बिरयानी का ठेला लगाने वाले ज्ञानशेखरन नाम के एक 37 वर्षीय व्यक्ति ने किया था. अन्नामलाई का आरोप है कि ज्ञानशेखरन सत्ताधारी दल DMK का पदाधिकारी है. उसकी कई तस्वीरें DMK के बड़े नेताओं के साथ हैं. भाजपा ने आरोप लगाया है कि डीएमके सरकार ज्ञानशेखरन पर कार्रवाई करने से बच रही है. हालांकि DMK ने आरोपी ज्ञानशेखरन से किनारा किया है.