Lucknow: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर यूपी सरकार ने 7 दिनों का राजकीय शोक घोषित किया है. यह 26 दिसंबर 2024 से 1 जनवरी 2025 तक जारी रहेगा. इस अवधि के दौरान शासकीय व विभिन्न निजी संस्थानों पर फहराया जाने वाला तिरंगा आधा झुका रहेगा. साथ ही आधिकारिक रूप से कोई भी राजकीय समारोह नहीं आयोजित होगा.
राजकीय शोक को लेकर उत्तर प्रदेश शासन के ACS जितेंद्र कुमार ने एक पत्र जारी किया है. जिसमें 7 दिनों का राजकीय शोक घोषित किया है. उन्होंने पत्र में उल्लेख किया है कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर 7 दिनों का राजकीय शोक घोषित किया जाता है.
वहीं, सीएम योगी ने भी पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री एवं प्रख्यात अर्थशास्त्री डॉ मनमोहन सिंह जी का निधन अत्यंत दुःखद एवं भारतीय राजनीति की अपूरणीय क्षति है. वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने देश की शासन व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया. उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को सद्गति एवं उनके शोकाकुल परिजनों व समर्थकों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति!
यह भी पढ़ें: वह ऐतिहासिक फैसले…जिसके लिए हमेशा जाने जाएंगे पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह!
पीएम मोदी और गृह मंत्री ने किेए अंतिम दर्शन
डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह उनके अंतिम दर्शन करने पहुंचे. यहां उन्होंने श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस दौरान पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के पार्थिव शरीर की परिक्रमा भी की. इस दौरान उन्होंने डॉ सिंह के परिजनों को ढांढस भी बंधाया. साथ ही इस अपार दुख को सहन करने के लिए शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की.
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।
(सोर्स: डीडी) pic.twitter.com/CY7k1sd0Rm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 27, 2024