तिरुवनंतपुरम्: 25 दिसंबर को दुनिया भर में क्रिसमस मनाया गया. ईसाई धर्म मानने वाले लोग क्रिसमस को अपना सबसे बड़ा त्यौहार मानते हैं. इस दिन लोग चर्च में एकत्रित होते हैं और यीशू की प्रार्थना करते हैं. लेकिन इस सब से हटकर एक सच्चाई यह भी है कि 25 दिसंबर (क्रिसमस-डे) और 1 जनवरी (अंग्रेजी नया साल) के मौके पर दुनिया भर में शराब की बिक्री में रिकार्ड तोड़ वृद्धि देखी जाती है. इसका एक जीता-जागता उदाहरण भारत के ईसाई बाहुल्य राज्य केरल से सामने आया है. यहां क्रिसमस के मौके पर 152.06 करोड़ रुपये की शराब बेची गई.
केरल पेय पदार्थ आउटलेट्स ने 24 और 25 दिसंबर, 2024 को 152.06 करोड़ रुपये की शराब बिक्री दर्ज की है. यह 2023 में इसी अवधि में 122.14 करोड़ रुपये की बिक्री से काफी अधिक है. 2023 के अपेक्षा 2024 में क्रिसमस डे के मौके पर शराब की बिक्री में 24.50% की वृद्धि दर्ज की गई. वहीं, अगर रुपयों में बात करें तो वृद्धि का आंकड़ा 29.92 करोड़ है. यानी 2023 के अपेक्षा 2024 में 29.92 करोड़ की शराब अधिक बिकी. केरल के पेय पदार्थ निगम ने गुरुवार को एक आधिकारिक विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि शराब बिक्री की इस वृद्धि का एक कारण कीमतों में बढ़ोतरी भी है.
यह भी पढ़ें: Hardoi; 250 ग्राम आलू चोरी होने पर शराबी ने बुला ली पुलिस, मौके पर पहुंची फोर्स ने पकड़ लिया माथा!
क्रिसमस के दिन हुई रिकॉर्ड बिक्री
अबकी बार केरल में अकेले क्रिसमस (25 दिसंबर) के दिन 54.64 करोड़ रुपये की शराब बेची गई. जबकि 2023 में यह आंकड़ा 51.14 करोड़ रुपये था. यानी अबकी बार बिक्री में 6.84% की बढ़ोतरी हुई है. क्रिसमस की पूर्व संध्या (24 दिसंबर) को कुल बिक्री 97.42 करोड़ रुपये तक पहुंच गई थी. इसमें 71.40 करोड़ रुपये की बिक्री आउटलेट्स से हुई, जबकि 26.02 करोड़ रुपये की बिक्री गोदामों से हुई. यह आंकड़ा केरल में क्रिसमस पर हुई शराब की खपत और बिक्री में वृद्धि को दर्शाता है.