नई दिल्ली: गुरुवार (26 दिसंबर 2024) को देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का निधन हो गया. उन्होंने 92 वर्ष की आयु में नई दिल्ली स्थित एम्स में अंतिम सांस ली. डॉ मनमोहन सिंह के निधन की खबर मिलते ही पूरे देश में शोक की लहर दौड़ पड़ी. डॉ सिंह ने लगातार दो बाद (2004-2014) तक देश के प्रधानमंत्री के रूप में अपनी जिम्मेदारियों की निर्वाहन किया. प्रधानमंत्री बनने से पूर्व उन्होंने नरसिम्हा राव सरकार में वित्त मंत्री के रूप में जिम्मेदारी संभाली और देश को बहुत बड़े आर्थिक संकट से उबारा.
प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री के अलावा उन्होंने बतौर प्रशासनिक अधिकारी के रूप में भी अपनी सेवाएं दीं. डॉ मनमोहन सिंह 2004 से 2014 तक लगातार 10 वर्ष देश के प्रधानमंत्री रहे. इसके साथ-साथ उन्होंने वित्त मंत्री (1991-1996), आरबीआई गवर्नर, योजना आयोग के उपाध्यक्ष (1985-1987), वाणिज्य मंत्रालय में आर्थिक सलाहकार (1971), वित्त मंत्रालय में मुख्य आर्थिक सलाहकार (1972), जिनेवा में दक्षिण आयोग का महासचिव (1987-1990) आदि पदों पर भी कार्य किया.
जन्म व शिक्षा
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का जन्म 26 सितंबर, 1932 को पंजाब में हुआ था. वह बचपन से ही मेधावी छात्रो थे. उन्होंने 1952 में पंजाब विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में स्नातक और फिर 1954 में परास्नातक की डिग्री हासिल की. इसके बाद कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से 1957 में आर्थिक ट्रिपोस पूरा किया. फिर उन्होंने 1962 में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पीएचडी की उपाधि हासिल की.
राजनीतिक जीवन
प्रशासनिक अधिकारी से राजनेता बने डॉ मनमोहन की राजनीति में एंट्री 1991 में हुई. इस दौरान वह नरसिम्हा राव सरकार में 1991 से 1996 तक वित्त मंत्री रहे। एक वित्त मंत्री के रूप में उनका कार्यकाल बहुत ही शानदार रहा. 1991 में वह असम से राज्यसभा के सदस्य बने इसके बाद वह लगातार 1995, 2001, 2007, 2013 में राज्यसभा के सदस्य के रूप में निर्वाचित होते रहे. 1998 से 2004 तक जब केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली एनडीए की सरकार थी, तब वह राज्यसभा में विपक्ष के नेता रहे. बाद में वह 22 मई 2004 और 22 मई 2009 को भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली.
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने अटलजी की 100वीं जयंती पर अर्पित की श्रद्धांजलि, देश के विकास में उनके योगदान को किया याद
पुरस्कार एवं सम्मान
देश की सेवा में पूर्व पीएम डॉ मननोहन सिंह का अभूतपूर्व योगदान रहा है. इसके चलते उन्हें पद्म विभूषण, यूरो मनी पुरस्कार, एशिया मनी पुरस्कार और व इंडिया-यूके अचीवर्स ऑनर्स द्वारा लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है.