संभल: बिजली चोरी मामले में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं. बिजली चोरी को लेकर उन पर मामला पहले ही दर्ज हो चुका है, अब उनके घर पर लगे दोनों पुराने बिजली मीटरों की जांच प्रारंभ हो चुकी है. बिजली विभाग ने बीते 17 दिसंबर को सांसद के दीपा सराय स्थित आवास पर छापा मारकर पुराने बिजली मीटरों हटाकर डिजिटल मीटर लगाए थे. प्रशासन को पुराने मीटरों में गड़बड़ी की आशंका थी, जिसके बाद अब उनकी जांच को लेकर लैब भेजा गया है.
19 दिसंबर को एक बार फिर बिजली विभाग की टीम भारी फोर्स के साथ सपा सांसद के घर पहुंची और स्मार्ट मीटर की जांच कर बिजली उपकरणों की चेकिंग की थी. इसके बाद सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा लिखा गया था. उनके पिता मौलाना ममलूकुर्रहमान बर्क पर भी बिजली कर्मचारियों को धमकाने के आरोप में एफआईआर दर्ज हो चुकी है.
यह भी पढ़ें; संभल में ASI टीम ने प्राचीन कल्कि धाम पहुंची, कृष्ण कूप का किया निरीक्षण… कल पहले दिन 22 स्थलों का हुआ था सर्वे
23 दिसंबर को बिजली विभाग ने सांसद के पुराने मीटरों का परीक्षण करने के लिए बिजली घर बुलाया था, लेकिन तब जांच नहीं हो पाई थी. इसके बाद आज गुरुवार (26 दिसंबर) को सपा सांसद के प्रतिनिधि कासिम जमाल एडवोकेट सहित दो लोग बिजली घर पहुंचे, जहां मीटरों का परीक्षण किया गया. इस मामले की जांच अब भी जारी है और विभाग इस पर कार्रवाई की तैयारी कर रहा है.