नई दिल्ली: पाकिस्तान के कुख्यात आतंकी और आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का प्रमुख मसूद अजहर को दिल का दौरा पड़ा है. जानकारी के अनुसार, मसूद अजहर अफगानिस्तान के खोस्त प्रांत में आतंकियों को प्रशिक्षण दे रहा था, तभी उसे दिल का दौरा पड़ा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अभी उसका उपचार कराची के संयुक्त सैन्य अस्पताल में चल रहा है. पाकिस्तानी सरकार उसके इलाज के लिए इस्लामाबाद से हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम को कराची भेजा है.
सूत्रों के अनुसार, मसूद अजहर को अफगानिस्तान के गोरबाज इलाके से पाकिस्तान भेजा गया. संभावना जताई जा रही है कि उसे जल्द ही रावलपिंडी के बड़े सैन्य अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया जाएगा. भारत में कई आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रचने वाले मसूद अजहर को पाकिस्तान सरकार लगातार संरक्षण दे रही है.
1999 में सुर्खियों में आया था मसूद
मसूद अजहर का जन्म 1968 में पाकिस्तान में हुआ था. वह 1999 में कंधार विमान अपहरण घटना के बाद सुर्खियों में आया. पाकिस्तानी आतंकियों ने भारतीय विमान को हाईजैक कर लिया था. यात्रियों को छोड़ने के बदले आतंकियों ने मसूद अदहर समेत कई आतंकियों को छुड़ा लिया था. इसके बाद मसूद अजहर ने जैश-ए-मोहम्मद नाम का आतंकवादी संगठन बनाया था. यह आतंकी समूह भारत सहित कई अन्य देशों में कई आतंकवादी हमले कर चुका है. संयुक्त राष्ट्र संघ ने जैश-ए-मोहम्मद को ब्लैकलिस्ट में डाला है.
मसूद अजहर की गतिविधियों के कारण वह भारत का मोस्ट वांटेड आतंकवादी बन गया. भारत सरकार की पहल के बाद, मई 2019 में मसूद अजगर को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया गया था. साथ ही उसके खिलाफ कई अंतरराष्ट्रीय दबाव भी डाले गए. हालांकि, पाकिस्तान ने हमेशा उसे अपने देश में सुरक्षित रखा और उस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर किया हवाई हमला, 46 नागरिकों की मौत, मृतकों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे
क्या है मसूद अजहर का भारत से जुड़ा विवाद?
मसूद अजहर को भारत में कई आतंकवादी हमलों का दोषी माना जाता है. उसने भारत में आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने के लिए जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों भेजा और कायराना हमले कराए. इन हमलों में कई निर्दोष लोग मारे गए. पाकिस्तान ने कभी भी यह स्वीकार नहीं किया कि मसूद अजहर उसके देश में है, लेकिन हाल ही में उसने यह माना कि अजहर की तबियत खराब है और वह पाकिस्तान में ही इलाज करा रहा है.