नैनीताल: उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में बुधवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें हल्द्वानी रोडवेज की एक बस भीमताल-रानीबाग रोड पर आमडाली के पास करीब 1500 फुट गहरी खाई में गिर गई. यह हादसा इतना भीषण था कि बस में सवार 28 यात्रियों में से 4 की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें दो महिलाएं और एक बच्चा शामिल हैं. बाकी 24 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
हादसा एक खड़ी पहाड़ी क्षेत्र में हुआ, जिससे घायलों को खाई से बाहर निकालने में अत्यधिक कठिनाई आई. राहत और बचाव कार्य के लिए स्थानीय प्रशासन, पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे और रस्सियों के सहारे घायलों को खाई से ऊपर लाया गया. घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए CHC भेजा गया है और जिनकी हालत गंभीर थी, उन्हें बड़े अस्पतालों के लिए रैफर किया गया है. प्रशासन ने इस स्थिति की गंभीरता को देखते हुए हल्द्वानी से 15 एंबुलेंस भेजीं है.
नैनीताल में भीषण हादसा। भीमताल आमडली के पास खाई में गिरी बस। कई लोगों के घायल होने की सूचना। पुलिस और एसडीआरएफ का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। #nainital #busaccident #bhimtal pic.twitter.com/lrwMmw32q2
— Ajit Singh Rathi (@AjitSinghRathi) December 25, 2024
नैनीताल के SSP प्रहलाद मीना ने जानकारी दी कि राहत दल को मौके पर पहुंचा है और घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भेजने की प्रक्रिया जारी है. दुर्घटना के समय बस में कई यात्री सवार थे, जिनकी स्थिति का अभी आकलन किया जा रहा है. स्थानीय निवासियों ने भी रेस्क्यू कार्य में सहायता की. रेस्क्यू ऑपरेशन फिलहाल जारी है और राहत दल घायलों को जल्द से जल्द सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाने के प्रयास में जुटा है.
घायलों को तत्काल हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों की टीम पहले से तैयार थी. अस्पताल पहुंचने के बाद, सभी घायलों का उपचार शुरू कर दिया गया. अस्पताल में 24 घायलों को भर्ती किया गया है, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों के उपचार की स्थिति का जायजा लेने के लिए जिले की प्रभारी मंत्री रेखा आर्य और कुमाऊं कमिश्नर एवं सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत भी अस्पताल पहुंचे.
अधिकारियों ने अस्पताल प्रशासन को प्राथमिकता के आधार पर घायलों का इलाज करने के निर्देश दिए. कमिश्नर दीपक रावत ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया और बताया कि यदि घायलों को बेहतर उपचार की आवश्यकता महसूस होती है, तो ऋषिकेश एम्स के ट्रामा सेंटर से दो विशेषज्ञ डॉक्टरों को हल्द्वानी भेजा जा रहा है, और अगर जरूरत पड़ी तो उन्हें एयरलिफ्ट भी किया जाएगा.
भीमताल के निकट बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार अत्यंत दुःखद है। स्थानीय प्रशासन को त्वरित राहत एवं बचाव कार्य के लिए निर्देशित किया है।
बाबा केदार से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूं।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 25, 2024
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए त्वरित राहत और बचाव कार्य के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि वह बाबा केदार से सभी यात्रियों की सकुशल वापसी की प्रार्थना करेंगे. हादसे का शिकार हुई बस हल्द्वानी डिपो की थी, जो रोजाना हल्द्वानी से पिथौरागढ़ जाती है और अगले दिन सुबह वापस लौटती है. इस हादसे में बस के चालक और कंडक्टर भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
ये भी पढ़ें : अटलजी के जन्म शताब्दी वर्ष पर योगी सरकार का बड़ा तोहफा, बस किराए में की भारी कटौती