कानपुर: आईआईटी कानपुर की छात्रा से दुष्कर्म मामले में आरोपी एसीपी मोहसिन खान की मुश्किलें और बढ़ती जा रही हैं. मोहसिन खान पर एक और एफआईआर दर्ज की गई है. पीड़ित छात्रा ने आरोपी एसीपी मोहसिन खान और उनके अधिवक्ता गौरव दीक्षित के खिलाफ कल्याणपुर थाने में मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है. छात्रा का आरोप है कि आरोपी उसे सोशल मीडिया पर धमका रहे थे और अदालत में उसकी शादी का झूठा दावा किया था, जिससे उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा पर आघात पहुंचा. साथ ही छात्रा ने अब अपनी सुरक्षा की भी मांग की है, क्योंकि आरोपी मोहसिन खान की ऊंची पोजीशन के कारण उसे खतरा महसूस हो रहा है.
उल्लेखनीय है कि आईआईटी की छात्रा ने 12 दिसंबर को कल्याणपुर थाने में एसीपी मोहसिन खान पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी. इस मामले का संज्ञान पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने लिया था और तुरंत ही आरोपी को उनके पद से हटा कर लखनऊ पुलिस मुख्यालय स्थानांतरित कर दिया गया था. पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए एक एसआईटी गठित की थी, जिसने आईआईटी कैंपस में जाकर सीसीटीवी फुटेज और अन्य रिकॉर्ड इकट्ठे किए थे.
यह भी पढें: पीलीभीत एनकाउंटर में ढेर हुए 3 खालिस्तानी आतंकियों के शव को पंजाब ले जा रही एम्बुलेंस हुई दुर्घटनाग्रस्त, हादसा या साजिश? पुलिस जांच में जुटी
हाईकोर्ट ने एसीपी की गिरफ्तारी पर रोक लगाई
आरोपी मोहसिन खान ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जिसके बाद कोर्ट ने जांच और उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी. हालांकि, छात्रा द्वारा कल्याणपुर थाने में दर्ज कराए गए नए मुकदमे के बाद एसआईटी की जांच फिर से शुरू हो सकती है. एसीपी कल्याणपुर, अभिषेक पांडेय ने इस मामले की पुष्टि की है.