नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने 5 राज्यों में नए राज्यपालों की नियुक्ति की है. जिसे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वीकृति दे दी है. जिन 5 राज्यों में नए राज्यपालों की नियुक्ति की गई है, उनमें बिहार, ओडिशा, मणिपुर, मिजोरम और केरल का नाम शामिल है. मिजोरम की जिम्मेदारी जहां पूर्व आर्मी प्रमुख व पूर्व मंत्री जनरल वीके सिंह को दी गई है, वहीं अब तक बतौर केरल राज्यपाल की जिम्मेदारी संभाल रहे आरिफ मोहम्मद खान को बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.
ओडिशा के राज्यपाल
मिजोरम के राज्यपाल डॉ हरि बाबू कंभमपति को ओडिशा का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है. डॉ. कंभमपति पहले मिजोरम के राज्यपाल थे. केंद्र सरकार ने अब उनका राज्य बदलकर ओडिशा की जिम्मेदारी सौंपी है.
मिजोरम के राज्यपाल
भारतीय सेना के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री जनरल विजय कुमार सिंह (वीके सिंह) को मिजोरम का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. जनरल सिंह की नियुक्ति विशेष रूप से महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि उनका अनुभव प्रशासनिक और सुरक्षा मामलों में गहरा है. इसके पूर्व वह केंद्रीय मंत्री के रूप में भी अपनी जिम्मेदारियों को निभा चुके हैं.
बिहार और केरल के नए राज्यपाल
अब तक केरल के राज्यपाल रहे आरिफ मोहम्मद खान को अब बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. इस बदलाव के साथ ही उनकी केरल जिम्मेदारियों को बिहार स्थानांतरित कर दिया गया है. जबकि बिहार के वर्तमान राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर को अब केरल का राज्यपाल बनाया गया है.
मणिपुर के नए राज्यपाल
मणिपुर में पिछले कुछ समय से चल रहे हिंसक संघर्षों के मद्देनजर, राष्ट्रपति ने अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल नियुक्त किया है. अजय कुमार भल्ला पूर्व गृह सचिव रहे हैं, उनकी नियुक्ति मणिपुर में शांति स्थापित करने की दिशा में अहम मानी जा रही है.
यह भी पढ़े: कुवैत में 101 साल के पूर्व IFS अधिकारी मंगल सैन से मिले पीएम मोदी, पोती ने एक्स पर पोस्ट कर की थी अपील
अजय कुमार भल्ला का अनुभव
अजय कुमार भल्ला की मणिपुर में नियुक्ति इसलिए विशेष महत्व रखती है, क्योंकि मणिपुर पिछले कुछ समय से जातीय हिंसा की समस्या से जूझ रहा है. अजय भल्ला, अपनी प्रशासनिक क्षमता और गृह मंत्रालय में अपने अनुभव के कारण राज्य की स्थिति को सामान्य करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं.