लखनऊ: सीएम योगी ने आज मंगलवार को प्रेस वार्ता की और कांग्रेस पार्टी पर बाबा साहेब भीमराव का अपमान करने का आरोप लगाया. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए. डॉ भीमराव अंबेडकर का अपमान करना उनकी पार्टी का स्वभाव बन चुका है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस और सपा पर आरोप लगाया कि इन दलों का अंबेडकर के प्रति ‘असंवैधानिक और अनैतिक’ व्यवहार रहा है.
कांग्रेस नहीं चाहती थी…
बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी को संविधान सभा की ड्राफ्टिंग कमेटी का अध्यक्ष बनाया जाए… pic.twitter.com/sjsQkxVPDT
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 24, 2024
सीएम योगी ने लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि बाबा साहब ने देश की आजादी और संविधान निर्माण में अहम भूमिका निभाई. भारतीय जनता पार्टी ने बाबा साहब के सपनों का देश बनाने का काम किया है, उन्हें पूरा सम्मान दिया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने महिलाओं और अनुसूचित जाति व जनजाति कल्याण के बिलों को फाड़कर असंवैधानिक कार्य किया है.
बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी का अपमान,
चाहे वह कांग्रेस द्वारा हो या समाजवादी पार्टी द्वारा, इन सभी को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए… pic.twitter.com/W3hPVyThmU
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 24, 2024
सीएम योगी ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस ने हमेशा दलितों और वंचितों के अधिकारों का उल्लंघन किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का इतिहास तुष्टिकरण पर आधारित रहा है. कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहेब को चुनाव हरवाया, उन्हें वित्त मंत्रालय जैसे महत्वपूर्ण पद नहीं दिया. सीएम योगी ने कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस सरकार ने बाबा साहेब के नाम पर कोई भी स्मारक नहीं बनवाया. यहां तक की कांग्रेस ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान सभा का हिस्सा बनने का भी विरोध किया था.
यह भी पढ़ें: लखनऊ: सीएम योगी ने ‘अटल युवा महाकुंभ’ का किया शुभारंभ, बोले- ‘अटलजी की स्मृतियों को जीवित रखना है’
सीएम योगी ने आगे कहा कि कांग्रेस का इतिहास तुष्टिकरण करने का रहा है. कांग्रेस पार्टी दलितों और वंचितों को उनके अधिकारों से पूरी तरह से रोकने की कोशिश करती रही है. कांग्रेस ने तुष्टिकरण के आधार पर देश को विभाजन के कगार पर ला खड़ा किया था. उन्होंने कहा कि जवाहरलाल नेहरू नहीं चाहते थे कि बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर संविधान सभा का हिस्सा बनें.