लखनऊ: पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर लखनऊ के दिलकुशा लॉन में दो दिवसीय ‘अटल स्वास्थ्य मेला’का आयोजन हुआ. इस स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर 662 करोड़ रुपये की लागत से 181 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया गया.
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अटलजी ने देश की राजनीति को स्थिरता दी और पं दीनदयाल उपाध्याय की ‘अन्त्योदय’ परिकल्पना को धरातल पर उतारा. उनके मार्गदर्शन में ‘अटल स्वास्थ्य मेला’ गरीबों और जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहा है. उन्होंने बताया कि 2020 से 2023 के बीच इस मेले से 50,000 से अधिक लोगों को लाभ हुआ है.
सीएम योगी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में लखनऊ का सर्वांगीण विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि मेले में कृत्रिम अंग, ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर और ब्लाइंड स्टिक जैसे सहायक उपकरण वितरित किए जा रहे हैं. इसके साथ ही दिव्यांगजनों के लिए पेंशन बढ़ाकर 12,000 रुपये सालाना कर दी गई है.
रक्षा मंत्री ने कई परियोजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास
इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 256 करोड़ रुपये की लागत से संचालित 136 स्मार्ट सिटी परियोजनाओं का उद्घाटन और 386 करोड़ रुपये की लागत की 45 परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इस दैौरान उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, राज्यसभा सांसद संजय सेठ, विधायक योगेश शुक्ल सहित कई नेता उपस्थित रहे.
क्या बोले राजनाथ सिंह?
अटल स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन करने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र व यूपी सरकार द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई योजनाओं का का संचालन कर रही है. आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं से देश की जनता को लाखों का इलाज मुफ्त में मिल रहा है. उन्होंने कहा कि मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि सिर्फ पूर्वांचल में ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में इंसेफेलाइटिस से मरने वाले बच्चों की संख्या न के बराबर हो गई है.
जी