लखनऊ: सपा और कांग्रेस के बाद अब बहुजन समाज पार्टी भी बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को लेकर मैदान में उतर आई है. आज मंगलवार को बसपा कार्यकर्ताओं ने राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर और कांशीराम अमर रहें के जारे लगाए.
आज मंगलवार को राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित डॉ आंबेडकर प्रतिमा पर बड़ी संख्या में बसपा कार्यकर्ता एकत्रित हुए. जिसमें मायावती के भजीते व बसपा नेता आकाश आनंद भी शामिल हुए. उनके अलावा बसपा के लखनऊ जिला अध्यक्ष शैलेंद्र गौतम, जिला कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी भी मौजूद रहे. इस दौरान सभी ने गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर माफी मांगने की बात कही.
इस दौरान बसपा जिलाध्यक्ष शैलेंद्र गौतम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा दिया गया बयान निंदनीय है. उन्होंने कहा कि बसपा कार्यकर्ता इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि बहन जी ने इस मामले पर माफी मांगने की बात कही है. साथ ही उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीम राव आंबेडकर पर की गई अपनी टिप्पणी स्वीकार नहीं की जाएगी.
यह भी पढ़ें; बसपा नेता और पूर्व मंत्री सुरेंद्र नागर को मायावती ने पार्टी से निकाला, बेटे की शादी में शामिल हुए थे अखिलेश यादव
क्या है मामला?
उल्लेखनीय है कि राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर बाबा साहब का अपमान करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस ने आंबेडकर जी को 2 बार लोकसभा चुनाव हरवाया. मजबूरी में उन्हें कानून मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा. उन्होंने यह भी कहा था कि कांग्रेस ने कभी भी बाबा साहब का सम्मान नहीं किया, अब सिर्फ दिखावा किया जा रहा है. कांग्रेस पार्टी ने गृह मंत्री के भाषण की 10 सेकेंड की एक क्लिप साक्षा कर उन पर बाबा साहेब का अपमान करने का आरोप लगाया था. वहीं, भाजपा का कहना है कि इतने बड़े भाषण में से सिर्फ 10 सेकेंड का वीडियो शेयर कर कांग्रेस सिर्फ राजनीति कर रही है.