लखनऊ: सीएम योगी ने आज सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति में राजधानी लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में ‘अटल युवा महाकुम्भ’ का शुभारंभ किया. यह आयोजन भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष पर आयोजित किया जा रहा है, जिसका मुख्य विषय ‘कदम से कदम मिलाकर चलना होगा’ है. इस दौरान सीएम योगी ने बच्चों के साथ दुलार भी किया और उन्हें चॉकलेट बांटी. साथ ही निबंध व भाषण प्रतियोगिता में विजेता रहे बच्चों को पुरस्कार भी किया.
श्रद्धेय अटल जी ने कहा था-
कदम मिलाकर चलना होगा… pic.twitter.com/vCH4xy1VD6
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 24, 2024
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘युवा कुंभ’ जैसे आयोजन अटलजी के प्रति देश और प्रदेश के अनुराग व प्रेम को व्यक्त करते हैं. उन्होंने कहा कि यह आयोजन अटलजी की स्मृतियों को जीवंत बनाए रखने के साथ-साथ भारत की सनातन धर्म की परंपराओं से जुड़ी कुंभ की परंपरा को भी ताजा करता है. सीएम ने यह भी कहा कि ‘कुंभ’ भारत की पहचान है और यह सनातन व आध्यात्मिक ऊर्जा का समागम है, जिसे हम आगामी प्रयागराज में देखेंगे.
पूर्व प्रधानमंत्री, ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में ‘अटल युवा महाकुम्भ’ के उद्घाटन हेतु माननीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी के साथ आज लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में सहभाग किया।
इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट… pic.twitter.com/eIUpEhS1lu
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 24, 2024
सीएम ने अटलजी की प्रसिद्ध कविता ‘कदम मिलाकर चलना होगा’ का भी उल्लेख किया और कहा कि इस युवा कुंभ ने अटलजी की स्मृतियों को फिर से ताजा किया है. उन्होंने कार्यक्रम के आयोजकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह आयोजन युवा ऊर्जा का प्रतीक है और बच्चों ने मौसम की परवाह किए बिना अटल जी की यादें ताजगी से जीती हैं.
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा, महापौर सुषमा खर्कवाल, विधान परिषद सदस्य डॉ महेंद्र सिंह, इंजी. अवनीश सिंह, पवन सिंह चौहान, विधायक डॉ नीरज बोरा, योगेश शुक्ल, अमरेश कुमार, ओपी श्रीवास्तव, जय देवी, पूर्व मंत्री मोहसिन रजा सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे.