संभल; आज सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती मनाई गई. इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण सिंह ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. साथ ही उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कहा कि भाजपा से ज्यादा बाबा साहब का सम्मान किसी पार्टी ने नहीं किया. लक्ष्मी नारायण सिंह ने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर हुई कार्रवाई को सही करार देते हुए कहा कि कानून सबके लिए बराबर है.
बता दें कि आज सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर संभल सदर के मोहल्ला हल्लू सराय स्थित पार्क में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण सिंह ने चौधरी साहब को नमन किया. मंत्री लक्ष्मी नारायण सिंह ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान कर कहा कि गृह मंत्री के बयान का गलत अर्थ निकाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा से ज्यादा किसी ने भी बाबा साहब का सम्मान नहीं किया है.
प्रधानमंत्री मोदी व भाजपा ने जितना बाबा साहब को सम्मान दिया है, उतना आजादी के बाद से किसी ने नहीं दिया है. किसान आंदोलन के सवाल पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि किसानों की बेहतरी के लिए प्रधानमंत्री और सीएम योगी ने बहुत काम किया है. जब से उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है, तब से प्रत्येक क्षेत्र में विकास हुआ है.
मंत्री ने कहा कि यूपी में ट्यूबवेल पर मुफ्त बिजली मिल रही है. वहीं, उन्होंने ने गन्ना मूल्य बढ़ाने के सवाल पर कहा कि गन्ना का मूल्य बढ़ाने की एक प्रक्रिया है. जिसको फॉलो किया जा रहा है.
कानून सबके लिए समान है
कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण सिंह ने संभल सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर बिजली के आरोप में दर्ज हुई FIR पर कहा कि कानून सबके लिए एक समान है. चाहे वह वार्ड का मेंबर हो या फिर एमपी, कानून सभी के लिए बराबर है.
संभल में कार्तिकेय महादेव मंदिर के ताले खुलने के सवाल पर कहा कि क्या मंदिर के ताले नहीं खुलने चाहिए? उन्होंने कहा कि भगवान राम का जन्म अयोध्या में हुआ सारी दुनिया इस बात को मानती है, क्या वहां मंदिर नहीं बनना चाहिए था? भगवान श्रीकृष्ण का जन्म जहां हुआ वहां मंदिर नहीं बनना चाहिए? उन्होंने कहा कि जहां-जहां पर भी मदिर बंद पड़े हैं सभी की जांच होगी और वहां पर पूजा की जाएगी.
यह भी पढें: चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर सीएम योगी ने किया माल्यार्पण, 122वें जन्मदिवस पर 11 किसानों को दिया तोहफा