प्रयागराज; संगम नगरी प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से महाकुंभ प्रारंभ होने जा रहा है. जिसको लेकर भव्य तैयारियां की जा रही हैं. कुंभ मेले को ऐतिहासिक और स्मरणीय बनाने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार स्वयं महाकुंभ की तैयारियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
दिसंबर माह में चौथी बार प्रयागराज पहुंचे- सीएम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिसंबर महीने में आज सोमवार को चौथी बार प्रयागराज पहुंचे है. आज दोपहर करीब 1:00 बजे सीएम योगी हेलीकॉप्टर से अरैल क्षेत्र पहुंचे. यहां उन्होंने सबसे पहले टेंट सिटी और अस्थायी सर्किट हाउस का निरीक्षण किया. उन्होंने निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया और अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की.
अधिकारियों से जानकारी लेने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ दशाश्वमेध घाट पहुंचे. यहां उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना व आरती की. इस दौरान सीएम योगी ने गंगा की स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि स्वच्छता महाकुंभ का प्रमुख पहलू होगा.
मुख्यमंत्री ने महाकुंभ की तैयारियों को लेकर की बैठक
इसके बाद सीएम योगी का काफिला प्रयागराज मेला प्राधिकरण के आई ट्रिपल सी सभागार पहुंचा, जहां उन्होंने महाकुंभ की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने निर्माण कार्यों की प्रगति, यातायात व्यवस्था, स्वच्छता, पेयजल आपूर्ति, पार्किंग, स्वास्थ्य सुविधाओं, और सुरक्षा प्रबंधों पर चर्चा की. मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरे हों और किसी भी प्रकार की लापरवाही न होने पाए. साथ ही उन्होंने कहा कि महाकुंभ में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं को सभी सुविधाएं उच्च स्तर की मिलनी चाहिए.
बाथक में प्रमुख अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में कुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद, एसएसपी महाकुंभ राजेश द्विवेदी व जिला प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. सभी अधिकारियों ने महाकुंभ की तैयारियों से संबंधित कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपी. समीक्षा बैठक के बाद सीएम योगी ने स्वरूपरानी मेडिकल कॉलेज, प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन, सूबेदारगंज सेतु का निरीक्षण किया.
यह भी पढें: प्रयागराज: महाकुंभ मेले में हजारों स्थानीय श्रमिकों को मिल रहा रोजगार, बना रहे झोपड़ी और टेंट सिटी