नई दिल्ली: NDA के प्रमुख घटक दलों में से एक राष्ट्रीय लोकदल (RLD) ने अपने पार्टी के सभी प्रवक्ताओं को उनके पद से हटा दिया है. रालोद के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) त्रिलोक त्यागी द्वारा जारी एक चिट्ठी में इस निर्णय की जानकारी दी गई. यह कार्रवाई पार्टी प्रमुख जयंत चौधरी के आदेश पर की गई है.
सूत्रों के अनुसार, यह कदम पार्टी के प्रवक्ता कमल गौतम द्वारा गृहमंत्री अमित शाह के हालिया बयान की आलोचना करने के बाद उठाया गया. कमल गौतम ने गृहमंत्री के बयान को गलत ठहराते हुए कहा था कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान पर गृहमंत्री को माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा था कि जो लोग बाबा साहेब को भगवान मानते हैं, उनके लिए इस तरह का बयान अस्वीकार्य है.
रालोद की ओर से जारी आदेश
त्रिलोक त्यागी द्वारा जारी चिट्ठी में कहा गया है कि राष्ट्रीय लोकदल के सभी राष्ट्रीय प्रवक्ताओं और उत्तर प्रदेश के सभी प्रवक्ताओं को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया जाता है. रालोद ने इस फैसले की जानकारी अपनी मेरठ इकाई के माध्यम से मीडिया ग्रुप को दी है. इस फैसले के बाद पार्टी में हलचल मच गई है, क्योंकि यह कदम एक विवादास्पद बयान के बाद लिया गया है, जो सीधे तौर पर केंद्र सरकार के एक महत्वपूर्ण नेता के खिलाफ था.
पार्टी ने अपने रुख को स्पष्ट किया
राष्ट्रीय लोकदल ने इस कार्रवाई के जरिए यह संदेश दिया है कि पार्टी का रुख अनुशासन और पार्टी लाइन के खिलाफ जाने वालों के खिलाफ सख्त है. गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर प्रतिक्रिया देने वाले प्रवक्ता को हटा कर रालोद ने यह स्पष्ट किया है कि भविष्य में किसी भी प्रकार की पार्टी लाइन के खिलाफ बयानबाजी को सहन नहीं किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर सीएम योगी ने किया माल्यार्पण, 122वें जन्मदिवस पर 11 किसानों को दिया तोहफा
यह घटनाक्रम न केवल रालोद के आंतरिक राजनीति में एक नया मोड़ दर्शाता है, बल्कि यह संकेत भी देता है कि पार्टी अपने नेताओं को केंद्रीय और राज्य स्तर पर किसी भी विवाद से बचने के लिए कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के प्रति गंभीर है.