लखनऊ; उत्तर प्रदेश के कानपुर के बाद अब लखनऊ में मनी हाइस्ट जैसी चोरी की वारदात सामने आई हैं. चोरों ने बैंक की दीवार खोदकर व लॉकर को कटर से काटकर करोड़ों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. यह चोरी इंडियन ओवरसीज़ बैंक में हुई है. चोरों ने बैंक के लॉकर रूम को ग्लैडर कटर से काट कर जेवरात व कुछ कीमती पेपर लेकर फरार हो गए.
बता दें कि चोरों ने लखनऊ-अयोध्या हाई-वे पर पुलिस चौकी के पास बनी इंडियन ओवरसीज़ बैंक में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोरी की वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. जिसमें चोर, चोरी करते हुए साफ-साफ दिखाई दे रहे हैं. चोरी की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है.
बताते चलें कि, पिछले साल कानपुर के SBI बैंक में भी बगल के प्लॉट से सुरंग खोद कर करोड़ों की चोरी हुई थी. ठीक एक साल बाद लखनऊ के इंडियन ओवरसीज़ बैंक में सेम पैटर्न पर हुई चोरी बड़े सिंडिकेट की ओर इशारा कर रही है. यह घटना चिनहट थाना क्षेत्र के मटियारी पुलिस चौकी के पास हुई है.
मौके पर पुलिस के साथ फॉरेंसिक व डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची
डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि चिनहट के मटियारी स्थित ओवरसीज बैंक के मैनेजर संदीप ने पुलिस को सूचना दी. मैनेजर संदीप ने पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि बैंक के बगल के प्लांट से दीवार काटकर बैंक में कुछ लोगों ने सेंधमारी की है.
यह भी पढें: यूपी पुलिस ने शुरू किया ‘डिजिटल वॉरियर’ अभियान, छात्रों को साइबर अपराध से निपटने का दिया जाएगा प्रशिक्षण
वहीं सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस के अधिकारी व फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम मौके पर पहुंची है. वहीं उन्होंने ने बताया कि जांच में सामने आया है करीब चार लोग दीवार काटकर बैंक में दाखिल हुए हैं जो बैंक में लॉकर थे उनमें से कुछ लॉकर को खोलकर उसमें जो रखा सामान था वह लेकर फरार हुए हैं.