संभल: जिले के मुस्लिम बाहुल्य इलाके में सनातन संस्कृति से जुड़े साक्ष्य लगातार मिल रहे हैं. सरकार के आदेश के बाद भारतीय पुरात्तव सर्वेक्षण (ASI) की टीम बीते शुक्रवार से सर्वेक्षण कर रही है. आज शनिवार को भी ASI की टीम संभल पहुंच चुकी है. आज ASI की टीम ने संभल के कल्कि विष्णु मंदिर के पास स्थित कृष्ण कूप का सर्वे किया. इस सर्वे के दौरान प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे.
कृष्ण कूप का किया सर्वेक्षण
संभल शहर में बना कृष्ण कूप कल्कि विष्णु मंदिर के मेन गेट के पास स्थित है. यहां से जामा मस्जिद लगभग 500 मीटर की दूरी पर है. ASI की टीम ने कूप के चारों ओर 5 फीट ऊंची दीवारों का निरीक्षण किया. कूप के भीतर झाड़ियां और गंदगी फैली हुई हैं. यह कूप प्राचीन है और इसके सर्वेक्षण से इलाके की ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व की पहचान की जा रही है.
2021 में पहुंचे थे सीएम योगी
साल 2021 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस क्षेत्र का दौरा किया था. कल्कि मंदिर के गेट पर मुख्यमंत्री के नाम का एक बोर्ड भी लगा है. बता दें कि बीते की शुक्रवार को ASI की टीम ने कुल 24 स्थानों का सर्वे किया था, जिसमें 5 तीर्थ और 19 कूप शामिल थे. आज कृष्ण कूप का विशेष सर्वेक्षण किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: CM योगी ने किसानों से किया सीधा संवाद; बढ़ाया भूमि अधिग्रहण का मुआवजा, समस्याओं का समाधान होते ही गूंजा ‘जय श्री राम’
लगातार मिल रहे सनातन के सबूत
संभल के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में लगातार सनातन के सबूत मिल रहे हैं. बीते दिनों बिजली चेकिंग करने पहुंची प्रशासन की टीम को यहां एक प्राचीन मंदिर मिला था, 46 सालों से बंद पड़ा था. साथ ही मंदिर के पास बने कुएं की खुदाई करने पर कई हिंदू देवी देवताओं की मूर्तियां मिली थीं. जिसके बाद सरकार ने ASI सर्वेक्षण कराने के आदेश दिए थे. यह प्राचीन मंदिर 1978 के दंगों के बाद बंद कर दिया गया था. लेकिन अब प्रशासन ने मंदिर को खोल दिया है, अब यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग दर्शन-पूजन के लिए आ रहे हैं.