चंडीगढ़: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इंडियन नेशनल लोकदल के अध्यक्ष ओम प्रकाश चौटाला का आज शुक्रवार को निधन हो गया. चौटाला हरियाणा के दिग्गज नेता होने के साथ-साथ प्रदेश के 4 बार मुख्यमंत्री रहे. उन्होंने 89 वर्ष की आयु में आज अपने गुरुग्राम स्थित आवास पर अंतिम सांस ली. जानकारी के अनुसार, दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनका निधन हो गया. ओम प्रकाश चौटाला का निधन न केवल चौटाला परिवार बल्कि हरियाणा की राजनीति के लिए भी एक बड़ा आघात है.
चौटाला परिवार की हरियाणा की राजनीति में लंबी और अहम भागीदारी रही है. इस परिवार की तीसरी पीढ़ी भी अब राजनीति में सक्रिय है. ओम प्रकाश चौटाला के पिता, चौधरी देवी लाल, हरियाणा के दो बार के मुख्यमंत्री रहे और राज्य की राजनीति में एक मजबूत हस्ती थे. उन्हें ताऊ के नाम से भी जाना जाता था. हरियाणा की राजनीति में चौधरी देवीलाल का प्रभाव गहरा रहा.
कहा जाता है कि 1980 के दशक में ओम प्रकाश चौटाला को एक तस्करी के मामले में दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़े जाने के बाद उनके पिता देवी लाल ने घर से निकाल दिया था. हालांकि, 1989 में जब देवी लाल को मुख्यमंत्री पद छोड़ना पड़ा, तो उन्होंने अपने सबसे बड़े बेटे ओम प्रकाश चौटाला को ही राज्य की कमान सौंपी. ओम प्रकाश चौटाला की राजनीतिक यात्रा और हरियाणा के विकास में उनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा. उनके निधन पर हरियाणा के नेताओं और उनके समर्थकों ने गहरा शोक व्यक्त किया है.
सीएम योगी ने ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर दुख प्रगट करते हुए एक्स पर लिखा कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला का निधन अत्यंत दुःखद है. उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों व उनके शोक संतप्त समर्थकों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति!