अयोध्या: सीएम योगी आदित्यनाथ आज शुक्रवार को रामनगरी अयोध्या पहुंचे. मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर पूर्व निर्धारित समय पर सरयू तट स्थित राम कथा पार्क हैलीपेड पर उतरा, जहां उनका स्वागत अयोध्या मंडल के मंडलायुक्त गौरव दयाल, आईजी पुलिस प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह और अन्य आलाधिकारियों व भाजपा पदाधिकारी ने किया.
मुख्यमंत्री ने पहले हनुमानगढी में हनुमान जी और फिर राममंदिर में रामलला के दर्शन किए. इसके बाद, मुख्यमंत्री ने अशर्फी भवन मंदिर में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान ‘पंचनारायण महायज्ञ’ में भाग लिया. यज्ञ का आयोजन अशर्फी भवन चौराहे पर किया गया है, जहां मुख्यमंत्री ने 11:55 बजे पूजन और अनुष्ठान में सम्मिलित होकर आशीर्वाद लिया.
अयोध्या दौरे पर पहुंचे सीएम योगी, हनुमान गढ़ी मंदिर में की पूजा#Ayodhya। #HanumanGarhi। #CMYogi। #Liveuptoday। pic.twitter.com/PVTULYojmh
— LIVE_UPToday (@LIVEUPToday) December 20, 2024
यहां कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने आयोजकों को शुभकामनाएं दीं. सीएम ने कहा कि आज ‘पंचनारायण महायज्ञ’ में शामिल होने का सौभाग्य हम सभी को प्राप्त हो रहा है. सीएम ने कहा कि भगवान राम की पवित्र जन्मभूमि पर यत्र का आयोजन हो रहा है, तो स्वाभाविक रूप से हम सभी भाग्यशाली हैं. सीएम ने कहा कि यज्ञ हमारे संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है, हजारों सालों से सनातन धर्म के लोग यज्ञ करते रहे हैं. क्योंकि यज्ञ ही वर्षा का कारण है.
सीएम ने कहा कि दुनिया में सनातन संस्कृति सर्वश्रेष्ठ है, हमारे वेदों में कहा गया है कि भारत की भूमि और मानव योगी में जन्म लेना बहुत बड़े पुण्य के फलीभूति होने के समान है. यह दुर्लभ क्षण हम सभी को प्राप्त हुआ है.
यह भी पढ़ें: अयोध्या; राम मंदिर गर्भगृह में लगाई गई नए पुजारियों की ड्यूटी, एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल पर लगी रोक, पढिए पूरी खबर
इसके बाद, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरयू अतिथि भवन में 1:10 से 2:30 बजे तक महाकुंभ की तैयारियों को लेकर अयोध्या के प्रमुख संत महंत और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में आगामी महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए जरूरी कदमों पर चर्चा की जाएगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 2:40 बजे अयोध्या से लखनऊ के लिए रवाना होंगे.