लखनऊ: बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर को लेकर देश की राजनीति गर्म है. भाजपा का आरोप है कि कांग्रेस ने डॉ आंबेडकर का अपमान किया, उन्हें लोकसभा का चुनाव हरवाया. वहीं, कांग्रेस का कहना है कि बाबा साहेब पर भाजपा ने गलत बयानबाजी की है. लेकिन इसी बीच बसपा प्रमुख मायावती ने भाजपा और कांग्रेस पर हमला बोला है, साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर नीली टी-शर्ट पहनकर सस्ती राजनीति करने का आरोप लगाया है.
मायावती ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि बीजेपी नेता अमित शाह द्वारा संसद में दलित व अन्य उपेक्षित वर्गों के मसीहा परमपूज्य बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर के बारे में जिन शब्दों का इस्तेमाल किया गया है उससे इन वर्गों की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है. ऐसे में उन शब्दों को वापस लेकर इनको पश्चाताप भी जरूर करना चाहिए.
वहीं, बीएसपी चीफ ने कांग्रेस पर भी हमला बोला, उन्होंने आगे लिखा कि वैसे कांग्रेस, भाजपा व इनकी सहयोगी दलों का चाल, चरित्र व चेहरा बाबा साहेब डॉ आंबेडकर व उनके करोड़ों दलित-पिछड़े, शोषित-पीड़ित अनुयाइयों के हित व कल्याण के प्रति हमेशा संकीर्ण व जातिवादी रहने के कारण इनके सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक हालात लगातार बदतर, इससे इंकार करना असंभव है.
उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डा आंबेडकर के प्रति दिल से सम्मान नहीं करना व उनके अनुयाइयों के विरुद्ध अन्याय-अत्याचार तथा इनको संवैधानिक व कानूनी हक देने के बजाय छीनने में भी यह पार्टियां एक ही थैली की चटटे-बट्टे हैं. इसको लेकर सत्ता व विपक्ष के बीच जारी तकरार केवल वोट के स्वार्थ की राजनीति है.
यह भी पढ़ें: ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ बिल पेश, क्या बोली देश की जनता?
राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए मायावती ने कहा कि संविधान का जगह-जगह लहराना व नीला रंग पहनना आदि दिखावे की सस्ती राजनीति है. यह सब करने के पहले सत्ता व विपक्ष दोनों को अपने दिल में पड़े संकीर्णता, जातिवाद एवं द्वेष आदि के कालेपन को साफ करके पाक-साफ करना होगा, तभी इन वर्गों का व देश का भी सही हित संभव है.