आगरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी के एक आयोजन के दौरान के वीडियो को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से छेड़छाड़ करके वायरल करने का मामला सामने आया है. यह एडिटेड वीडियो गुरुवार सुबह मोहम्मद सैफ के नाम से एक फेसबुक आईडी पर अपलोड किया गया. देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में दोनों नेताओं की छवि को नुकसान पहुंचाने का आरोप भाजपा कार्यकर्ताओं ने लगाया है.
भाजपा कार्यकर्ता मनोज कुमार ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 10 बजे उन्होंने मोहम्मद सैफ की फेसबुक आईडी पर यह वीडियो देखा. वीडियो का मूल रूप एक आयोजन के दौरान का था, जिसे एआई के जरिए बदलकर अपलोड किया गया था. उन्होंने आरोप लगाया कि यह एक सुनियोजित साजिश थी, जिसका उद्देश्य प्रधानमंत्री मोदी की छवि को धूमिल करना था.
वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं का आक्रोश फूट पड़ा. बिचपुरी मंडल अध्यक्ष पदम सिंह, मंडल उपाध्यक्ष मनोज कुमार, भाजपा उपाध्यक्ष संजय सिंह सिसौदिया और अन्य कार्यकर्ताओं ने जगदीशपुरा थाने पर पहुंचकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी. भाजपा नेताओं ने स्पष्ट किया कि इस प्रकार की साजिशों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: युवक ने डायल 112 पर कॉल कर दी धमकी, बोला- 26 जनवरी को सीएम योगी को मार दूंगा गोली
जगदीशपुरा थाना प्रभारी निरीक्षक आनंदवीर सिंह ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता मनोज कुमार की तहरीर पर मोहम्मद सैफ के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्जकर लिया गया है. मामले की जांच के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है.
उल्लेखनीय है कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब इस प्रकार की एआई वीडियो बनाकर वायरल की गई हो. इसके पहले भी कई सेलिब्रिटियों की इस प्रकार की वीडियो वायरल की जा चुकी है. जिस पर पीएम मोदी पहले भी चिंता जाहिर कर चुके हैं.