फतेहपुर; जिले में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने खागा के मंडी मैदान में किसान महापंचायत की. महापंचयत को संबोधित करने के लिए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पहुंचे. यहां पर उन्होंने किसानों की समस्याओं को गिनाते हुए भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा.
किसान महापंचयत को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि देश में पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने की रणनीति बनाई जाती है. सरकार की पॉलिसी किसानों को खत्म करना है. वहीं उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार केवल हिंदू और मुस्लिम का एजेंडा चलाती है. उन्होंने कहा कि किसानों को गन्ने का सही रेट नहीं मिल रहा है. गन्ने का बकाया भुगतान नहीं हो पा रहा है. वहीं राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार के विरोध में ऐसी महापंचायतें देश भर में होती रहेंगी.
किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि सरकार एक तरफ कहती है कि पेंड लगाओ और दूसरी तरफ वह हजारों साल पुराना जंगल कटवा रही है. यह सरकार किसानों की नहीं व्यापारियों की सरकार है. किसानों का संघर्ष कठिन होगा. लेकिन हम लोग लड़ाई लड़ते रहेंगे. वहीं इस किसानों के आंदोलन का राकेश टिकैत ने समर्थन किया.
यह भी पढें: युवक ने डायल 112 पर कॉल कर दी धमकी, बोला- 26 जनवरी को सीएम योगी को गोली मार दूंगा
उपचुनाव को लेकर राकेश टिकैत ने कहा कि चुनाव तो बीमारी है. हम तो इससे दूर ही रहना चाहते हैं और बीमारी तो ईवीएम में है, वोट किसी को भी दो, जीतती यही सरकार है. अनित शाह के अंबेडकर वाले बयान पर राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार इतिहास को मिटाना चाहती है. पुरानी धरोहर व संविधान में संशोधन करना चाहती है. किसानों के हित में यह सरकार कोई काम नहीं करती है.